उड़ीसा से जुड़े विंध्य में गांजा तस्करों के तार ,10 हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार, आरोपी पिता-पुत्र भी पकड़ाए

पिछले कई दिनों से गांजा तस्करों की धर पकड़ में लगी सतना पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। सतना और आसपास के क्षेत्र में गांजा की थोकबंद सप्लाई करने वाले एक इनामी गांजा तस्कर को उसके 2 अन्य साथियों समेत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके दोनों आरोपी साथी पिता- पुत्र हैं। गैंग का एक मेंबर 3 दिन पहले ही पकड़ा जा चुका है।




रीवा के दो अंतर राज्यीय गांजा तस्कर शिवम शिंह और अनिल सिंह के मकान पर चला बुलडोजर

हासिल जानकारी के मुताबिक कोलगवां थाना पुलिस ने सतना जिले के अलावा आसपास के अन्य क्षेत्र के गांजा विक्रेताओं को भी गांजे की खेप उपलब्ध कराने वाले तस्कर प्रभाकर कुशवाहा पिता राम विश्वास कुशवाहा 36 वर्ष निवासी पडुहार हाल निवासी बदखर सतना को गिरफ्तार किया है।




इसके अलावा राजा उर्फ राकेश पटेल (40) और उसके बेटे अर्जुन पटेल (18) दोनो निवासी बरौंधा हाल निवासी नई बस्ती को भी बंदी बनाया गया है प्रभाकर के खिलाफ गांजा की तस्करी के कई मामले पहले से भी लंबित हैं। एसपी ने उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था।

रीवा के दो युवक 14 किलो गांजा की तस्करी करते हुए CG के रायपुर में गिरफ्तार

पिछले दिनों बदखर में पुलिया के पास गांजा की डिलेवरी देने पहुंचा प्रभाकर पुलिस को देख कर कार से भाग निकला था। तब पुलिस ने उसके साथी मुन्नीलाल साहू को गिरफ्तार कर 30 किलो गांजा जब्त किया था। प्रभाकर की तलाश लगातार जारी थी। इसी बीच मंगलवार दोपहर पुलिस को खबर मिली कि खेप की डिलीवरी आज फिर होनी है। जिसके लिए राजा, अर्जुन के अलावा संदीप पाठक निवासी जैतवारा तथा पंकज सिंह निवासी कोठी भी प्रभाकर के घर के पास मौजूद है।

Rewa: यदि आपके आस पास बिकता हैं चरस, गांजा और माहौल, तो इस नंबर पर करे शिकायत




टीआई डीपी सिंह ने साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह की भी मदद ली और लोकेशन ट्रेस कर एएसआई मुकेश सिंह, हेड कांस्टेबल कमलाकर सिंह बृजेश सिंह, रामानुज शर्मा के साथ बदखर मे प्रभाकर के घर के पास दबिश दे दी। पुलिस पहुंची तो संदीप और पंकज स्कूटी पर बैठ कर भाग निकले लेकिन प्रभाकर, राजा और अर्जुन पकड़े गए। प्रभाकर के घर से 15 किलो गांजा भी जब्त किया गया है। जब्तशुदा गांजा की कीमत लगभग 3 लाख रुपए आंकी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *