images (17)

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास योजना अन्तर्गत लंबित आवेदनों का करें निराकरण अन्यथा दर्ज कराई जायेगी एफआईआर

 

रीवा : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के जिला संयोजक डीएस परिहार ने कहा है कि कुछ शैक्षणिक संस्थाओं के संस्था प्रमुख अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास योजना अन्तर्गत एमपी टॉस के नवीन आवेदन वर्ष 2021-22 के लंबित आवेदन पत्रों का निराकरण नहीं कर रहे हैं।




इसी प्रकार जनजातीय वर्ग के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में वर्ष 2018-19 से 2021-22 तक अभी तक आवेदन लंबित हैं। यह स्थिति आपत्ति जनक है। उन्होंने कहा कि नवम्बर 2022 की स्थिति में अनुसूचित जाति वर्ग के 143 छात्रों के आवेदनों का सत्यापन करना लंबित है।




ये अपराध है,हो सकती है बड़ी कार्यवाही 

आपको बता दे की शैक्षणिक संस्थानों के संस्था प्रमुख द्वारा छात्रवृत्ति के प्रकरणों का निराकरण न करना अपने पास लंबित रखना अपराध की श्रेणी में आता है।





इस स्थिति में अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के नियम चार के तहत प्रावधान है कि कोई भी लोक सेवक जो अनुसूचिज जाति, जनजाति का सदस्य  है तो जानबूझकर अपेक्षा करने पर कारावास जिसकी अवधि 6 माह से कम नहीं हो सकेगी तथा एक वर्ष तक के दण्ड का प्रावधान है।




उन्होंने कहा कि नवम्बर 2022 तक छात्रवृत्ति के शत-प्रतिशत लंबित प्रकरणों का सत्यापन तत्काल कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उन संस्था प्रमुख के विरूद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।




इन संस्थाओ में लंबित है मामले,

जिला संयोजक परिहार जी ने बताया कि– पेंटिंयम प्वाइंट तकनीकी कालेज के पास अनुसूचित जाति वर्ग के 26 आवेदन निराकरण के लिए लंबित है,




गुढ़ के स्व. जाहिद खान कालेज के पास 21 आवेदन, एमएलसीटी के पास 14 आवेदन,

 

जवा के आईसीबीएस कालेज के पास 9 आवेदन,

 

एम गोपाल राव प्राइवेट आईटीआई के पास 6 आवेदन,

 

टीआरएस कालेज के पास 5 आवेदन,




बैकुण्ठपुर के श्री सांई तकनीकी महाविद्यालय, रतहरी के छत्रपति साहू बीएड कालेज, श्री कृष्णा फार्मेसी कालेज एवं श्री प्रोफेसनल स्टडीज के पास 4-4 आवेदन,

 

रतहरा के जवाहरलाल नेहरू कालेज ऑफ एजुकेशन, संघमित्रा कालेज एवं शासकीय आयुर्वेद कालेज के पास 3-3 आवेदन,





शासकीय कन्या महाविद्यालय लालगांव का सुदर्शन कालेज, गंगेव का श्रीयुत कालेज, सतपुड़ा प्राइवेट आईटीआई चाकघाट का नेहरू स्मारक कालेज, महेसुआ का उत्कृष्ट बीएड कालेज, रतहरा का एसबीपी शिक्षा महाविद्यालय, शशांक प्राइबेट कालेज, शासकीय श्यामशाह मेडिकल कालेज, महेश्वरी प्राइवेट आईटीआई, शासकीय एमएस गोलवरकर कालेज में 2-2 आवेदन लंबित हैं।




एवं शासकीय आयुर्वेदिक कालेज, रीवा कालेज आफ फार्मेसी, मनगवां का कृष्णा कालेज आफ एजुकेशन, एनीमल हस्बेंड्री डिप्लोमा कालेज, नेशनल बीएड कालेज, सोहागी प्राइबेट आईटीआई, सतपुड़ा प्राइवेट आईटीआई, पार्वती प्राइबेट आईटीआई, टीडी एजुकेशन कालेज, इंस्टीट¬ूट आफ टेक्नालॉजी जवाहरलाल नेहरू कालेज आफ टेक्नालॉजी, शासकीय संभागीय आईटीआई, शासकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़, जवाहरलाल नेहरू कालेज रतहरा एवं गुरू वशिष्ठ प्राइवेट आईटीआई के पास एक-एक आवेदन लंबित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *