Ladali Bahana Yojana के लिए ना हो परेशान लगाए जाएंगे शिविर दलालों से रहे सतर्क!

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च को भोपाल में लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी आपको बता दें इस योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश के सभी गरीब बहनों को सरकार 1000 रुपए हर महीने यानी 12000 रुपए देने की योजना बनाई है



MP News: सजा के बाद भी सदस्यता बचा ले गए मध्य प्रदेश के ये तीन विधायक, कांग्रेस MLA का भी नाम

जिसका आवेदन 25 मार्च से होगा आपको बता दें शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसी को कहीं भटकने कि जरुरत नहीं है सरकार द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारी हर गाव में शिविर लगाएंगे और आवेदन की प्रक्रिया बिल्कुल फ्री में कि जाएगी लेकिन इस बीच कुछ दलाल Ekyc के नाम पर लोगों से पैसे ले रहे हैं इसलिए सरकार ने कहा है कि किसी को परेशान होने कि जरुरत नहीं है दलालों से सतर्क रहें।



REWA SIDHI : ढाई माह पिछड़ा REWA SIDHI रेल लाइन प्रोजेक्ट

आवश्यक दस्तावेज 

आधार कार्ड



मोबाइल नंबर

समग्र आईडी



बैंक अकाउंट नंबर

APSU REWA : शोधार्थी विद्यार्थियों ने अकादमिक विभाग के कर्मचारियों पर अवैध रूप से पैसे मांगने का लगा आरोप



बस यही सारे दस्तावेज लेकर आपको सरकार द्वारा लगाए गए शिविर में जाकर अपनी Ekyc और लाडली बहना योजना आपका आवेदन सरकारी कर्मचारी अपने से करेंगे आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *