शोधार्थी विद्यार्थियों ने कुलसचिव से की शिकायत, कर्मचारियों पर लगाया परेशान करने का आरोप

रीवा: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU REWA)में शोध कार्य कर रहे विद्यार्थियों ने कुलसचिव से मिलकर उन्हें शिकायती आवेदन दिया है। शोधार्थियों ने अपने शिकायती आवेदन में कहा कि अकादमिक विभाग के कर्मचारियों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। जिससे वह बहुत परेशान हैं। पीएचडी अध्यादेश 11 के अनेक प्रावधानों का मनमाना मतलब निकालते हुए उसका उल्लंघन कर शोधार्थियों को परेशान किया जा रहा है।


Rewa News : जेल से बाहर आते ही आरोपियों ने की लूट

नियमानुसार एक शोधपत्र प्रकाशन के स्थान पर दो प्रकाशित शोध पत्रों की मांग की जा रही है, जबकि कंडिका 22, 23 में शोध प्रबंध के साथ मात्र एक शोध पत्र प्रकाशित अथवा प्रकाशन हेतु भेजे गए शोध पत्र की प्रति प्रस्तुत करने का प्रावधान है, लेकिन कंडिका 22 की गलत व्याख्या कर शोधार्थियों को परेशान किया जा रहा है। शोधार्थी विद्यार्थियों ने अकादमिक विभाग के कर्मचारियों पर अवैध रूप से पैसे मांगने का भी आरोप लगाया है।


रीवा न्यूज़ (REWA NEWS )16 साल से फरार रीवा का वारंटी को नागपुर से उठा लायी पुलिस



आरोप है कि शोध प्रबंध जमा करने के बाद कई वर्षों तक शोधार्थियों को कोई न कोई कमी बताकर उनसे वसूली की जा रही है। विद्यार्थियों ने बताया कि पूर्व में भी इसकी शिकायत विश्वविद्यालय के जिम्मेदारों से की गई थी लेकिन अधिकारियों ने कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हुए अपने पैर पीछे खींच लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *