दूसरो को साइबर क्राइम से बचने वाले खुद हो गए साइबर अपराधियों का शिकार : एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक

 

देश भर में लगातार साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है, हर उम्र और वर्ग के व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हो रहे है.. अब साइबर अपराधियों की रडार पर वह व्यक्ति आ गया है, जिस पर लोगों को साइबर क्राइम से बचाने की जिम्मेदारी है..

अब तक जो साइबर अपराधियों पर हमला कर रहा था, अब साइबर अपराधियों ने भी उस पर हमला बोल दिया है.. हम बात कर रहे है इंदौर के एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया की..

शहर में हो रहे हर तरह के साइबर क्राइम की शिकायत क्राइम ब्रांच में ही दर्ज की जा रही है.. पिछले कुछ दिनों से हर दिन साइबर क्राइम की दर्जनों शिकायते क्राइम ब्रांच में आ रही है, जिनका निराकरण भी क्राइम ब्रांच द्वारा किया जा रहा है..

दंडोतिया के इंदौर का एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच बनने के बाद से वह अब तक साइबर अपराधियों से पीड़ितों जको करोडो रूपये वापस करवा चुके है.. कई साइबर अपराधी भी क्राइम ब्रांच द्वारा पकडे जा चुके है.. इसके अलावा हर तरह के साइबर क्राइम से लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से दंडोतिया एडवाइजरी भी जारी क़रते है..

उस एडवाइजरी में उनका पर्सनल मोबाइल नंबर भी दिया होता है.. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो धूम मचाये हुए है.. उनके लोगों को साइबर क्राइम से बचने और जागरूक करने के वीडियो सोशल मीडिया पर करोडो लोगों द्वारा देखे जा चुके है..

ऐसे में साइबर अपराधियों ने ठगी की शिकायते राजेश दंडोतिया तक पहुँचने से रोकने के उद्देश्य से उनके व्हाट्सएप नंबर को सैकड़ो की संख्या में रिपोर्ट स्पैम कर दिया, जिसके चलते कंपनी ने उनके मोबाइल नंबर का व्हाट्सएप ब्लॉक कर दिया।

 

दो दिन बाद हुआ शुरू

दंडोतिया का व्हाट्सएप बंद होते ही उन्होंने उसकी पैरेंट कंपनी मेटा से संपर्क कर इसकी शिकायत की.. दंडोतिया की शिकायत की जाँच कर मेटा ने दो दिन बाद उनका व्हाट्सएप शुरू कर दिया, वो मैसेज रिसीव भी करने लगे, लेकिन वह मैसेज नहीं भेज पा रहे..

 

लोगो को करते है जागरूक

दंडोतिया आये दिन अलग अलग संस्थानों ने साइबर क्राइम से जागरूक करने के सेमिनार भी करते रहते है.. इसकी जानकारी वह अपने व्हाट्सएप में माध्यम से हजारो लोगो को ब्रॉडकास्ट के माध्यम से भेजते है, लेकिन रविवार के बाद से उनका ब्रॉडकास्ट बंद हो गया था, जो बुधवार शाम वापस शुरू हो सका है..

 

संपर्क की वजह से हुआ शुरू

सामान्यतः मेटा द्वारा जिस भी मोबाइल का व्हाट्सएप बंद किया जाता है, उसे आसानी से शुरू नहीं करवाया जा सकता। लेकिन कई लोगों की फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी हैक होने की स्थिति में दंडोतिया मेटा से संपर्क कर उसे शुरू करवाते है.. ऐसे में उन्होंने अपना नंबर फिर से शुरू करवाने के लिए मेटा से संपर्क किया, जिसकी जाँच करने के बाद मेटा के कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय से उनका नंबर फिर से शुरू कर दिया गया है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *