सक्रिय हुए कांग्रेसी, संगठन की नई रणनीति पर चल रहा प्रचार अभियान
विधानसभा वार हर क्षेत्र में कांग्रेस के सघन जनसंपर्क ने पकड़ा जोर
जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंजी राजेंद्र शर्मा की रणनीति से बन रहा माहौल
रीवा। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार कांग्रेस के लोग एक नई रणनीति और पूरी ऊर्जा के साथ अलग-अलग क्षेत्र में कमान संभाल चुके हैं। परिणाम क्या होगा यह तो वक्त बताएगा लेकिन इतना जरूर है कि कांग्रेस मैदान में आ चुकी है।
उल्लेखनीय है कि रीवा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत रीवा और मऊगंज जिले में कुल आठ विधानसभा सीटे हैं। इन सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए पार्टी की रणनीति के हिसाब से अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारियां दी गई है और उसका परिणाम यह हुआ है कि कांग्रेस का प्रचार प्रसार अभियान सकारात्मक तरीके से अंदर तक पहुंच रहा है।
कांग्रेस के सेमरिया विधायक अभय मिश्रा जिले के अंदर ताबड़तोड़ दौरे करने के साथ सिरमौर और सेमरिया विधानसभा क्षेत्र मैं अपनी नज़रें लगाए हुए हैं और लगातार खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सिरमोर में पूर्व विधायक रामगरीब बनवासी, पूर्व विधायक शीला त्यागी के अलावा तराई क्षेत्र में बृजेंद्र पांडे ने कमान सम्हाल ली है। वही त्यौथर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रमाशंकर पटेल व उनकी टीम पूरे क्षेत्र में हर घर में संपर्क करने का प्रयास कर रही है। जबकि मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के अलावा राजू सिंह सेंगर तथा सीनियर कांग्रेसी हर गांव में हर मतदाता तक टच करने में जुटे हुए हैं। देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में मऊगंज जिले के अध्यक्ष पद्मेश गौतम के साथ पूर्व विधायक उदय प्रकाश मिश्रा अपने अन्य क्षेत्रीय नेताओं के साथ तेजी के साथ जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं, वहीं पूर्व विधायक विद्यावती पटेल के सक्रिय होने से कांग्रेस को और मजबूती मिल गई है। मनगवा विधानसभा क्षेत्र में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष इंजी राजेंद्र शर्मा के साथ वरिष्ठ कांग्रेसियों की टीम के अलावा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बबिता साकेत हर गांव में दस्तक देते हुए कांग्रेस के लिए वोट मांग रही है। इधर गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं को लेकर कपिध्वज सिंह एक-एक गांव के भ्रमण में जुटे हुए हैं।
इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र रीवा में भी इंजीनियर राजेंद्र शर्मा लगातार नजर बनाए हुए हैं जबकि महापौर अजय मिश्रा बाबा, प्रदेश संगठन महामंत्री गुरमीत सिंह मंगू, महिला नेत्री कविता पांडे के अलावा पार्षदों की टोली उत्साहित माहौल के अंतर्गत प्रचार अभियान में जुटी हुई है। वही मुस्लिम मतदाताओं को साधने कई नेताओं के साथ शाहिद मिस्त्री ने कमान संभाल रखी है । उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से लेकर युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी यहां पर दस्तक दे दी है।
इन सबसे अलग हटकर महत्वपूर्ण बात यह है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल की सक्रियता देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह खुद रीवा से चुनाव लड़ रहे हैं। यानी की पूर्ण समर्पित भाव से वह चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इससे कांग्रेस के अभियान को गति मिली है। मतलब कांग्रेस इस सीट को इस बार किसी कीमत में खोना नहीं चाहती है। प्रदेश के लिए मिशन 9 में शामिल रीवा सीट पर ऊपर तक के नेताओं की नजरे हैं। उल्लेखनीय है कि रीवा जिले में 26 अप्रैल को मतदान होना है और अगले 24 अप्रैल को शाम 5:00 बजे प्रचार अभियान भी समाप्त हो जाएगा। कांग्रेस नेताओं की सक्रियता के चलते रीवा लोकसभा क्षेत्र में मुकाबला रोचक होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।