पूरा मऊगंज इलाका विकास के लिए और युवा रोजगार के लिए तरस रहे: नीलम

 

कांग्रेस प्रत्याशी का सवाल- 10 साल थे जो सांसद उन्होंने किया क्या, यह तो जनता को बताएं ?

 

 

रीवा। लोकसभा क्षेत्र रीवा की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क किया। इस दौरान वहां के लोगों ने अपने घरों के युवाओं के पलायन की स्थिति पर चिंता प्रकट की। इस पर कांग्रेस प्रत्याशी नीलम बाबा मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से जो भाजपा का नेता लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहा था, उनके द्वारा विकास के तमाम दावे किए जाते हैं और कहा जाता है हमने रोजगार मुहैया कराया है। इन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि मऊगंज क्षेत्र में अगर किसी को संसद ने रोजगार उपलब्ध कराया हो तो यह यहां की जनता को बताएं। इन्होंने कहा कि अब झूठ चलने वाला नहीं है। इन्होंने यह भी कहा कि मऊगंज जिला कांग्रेस के संघर्ष की देन है। अगर कांग्रेस के लोग संघर्ष नहीं करते और शिवराज सिंह का आना न रोकते, तो वह जिला भी नहीं बनाते। इन्होंने इस मामले में पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना की तारीफ भी की। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती मिश्रा ने कहा है कि अगर आप सबका आशीर्वाद रहा तो इस क्षेत्र में रोजगार परक कार्यों की स्थापना कराई जाएगी ताकि इस क्षेत्र के युवा पलायन न करें और उनको स्थानीय इलाके में ही रोजगार उपलब्ध हो सके। इन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं को आमजन की समस्या नहीं दिखाई देता इस इलाके में पानी की गंभीर समस्या है लेकिन अभी तक जो सांसद थे वह एक हैंडपंप अपनी सांसद निधि से करने की नहीं सोची ताकि जनता लाभान्वित हो सकें। इन्होंने आम जनता से अपील की कि इस बार ऐसे झूठ बोलने वाले और रबर स्टांप जैसे नेता को चुनने की बजाय उसे चुने जो आपके क्षेत्र के लोगों का ध्यान रख सके। इन्होंने अभी कहा कि सांसद जनार्दन मिश्रा के रहते केवल भ्रष्टाचार का बोलबाला बड़ा है उन्होंने केवल अपना और अपने परिवार का ध्यान दिया है, ऐसे व्यक्ति को एक भी दिन इस पद पर रहने का अधिकार ही नहीं बनता। लेकिन दो दो-दो बार जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाया लेकिन उसका उन्होंने जरा सा भी मान नहीं रखा। इस बीच में प्रदेश महिला कांग्रेस की रमा दुबे ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री ने महिलाओं को बरगला दिया कहा था 450 में गैस सिलेंडर देंगे लेकिन वह सिलेंडर मिलता किसको है। इन्होंने तमाम महिलाओं से आग्रह किया की पहली बार रीवा लोकसभा का प्रतिनिधित्व एक महिला के हाथों में होने जा रहा है इसलिए आप सब अपना अमूल्य आशीर्वाद नीलम अभय मिश्रा को प्रदान करें। वहीं कई स्थानों पर पहुंचे पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा है कि इस बार की लड़ाई आजादी की लड़ाई जैसे है अगर इस बार भाजपा की सरकार आ गई तो हम लोग गुलाम से नजर आएंगे। संविधान बदल दिया जाएगा गरीबों के आरक्षण पर रोक लगाने जैसी कार्यवाही भी की जा सकती है। इसलिए ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो आप लोग इस बार कांग्रेस का साथ मजबूती के साथ दीजिए।

 

का किहीन जर्नादन, इया तो बताए देय: अभय

10 साल सांसद रहे, 10 साल सत्ता के उपभोग किहिन, लेकिन य तो बताय देय, किहिन का। अगर एक ठे काम बताय देय ता हम मान लेब पूरे इलाका मा काम किहिन होई हैं। यह बात आज सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण करते हुए जनसंपर्क के दौरान सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने लोगों से कहीं। इन्होंने हरदुआ आदर्श ग्राम का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस गांव को सांसद ने गोद लिया उसके नाम पर आया बजट निपटा दिया। अब जब सैया भाई कोतवाल तो डर काहे का। नेताजी का बेटा ठेकेदार नेताजी खुद सांसद, सारा का सारा माल वही का चट पट। इन्होंने कहा कि वह जनता को मूर्ख समझते हैं पहली बार तो झटके में सांसद बन गए, दोबारा जीतने के बाद वह जनता को मूर्ख समझने लगे हैं। लेकिन इस बार जनता सब कुछ समझ चुकी है छोड़ने वाली नहीं है। इस दौरान उन्होंने शिक्षा रोजगार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षा की दिशा में सांसद ने क्या पहल की, किस सरकारी स्कूल को अपने फंड से पैसा दिया। रोजगार दिलाने की दम कर भरते हैं लेकिन आपके गांव के किसी एक बच्चे को सासंद के माध्यम से रोजगार मिला हो तो बता दें। इन्होंने आम जनता से यह भी कहा कि इस बार की लड़ाई संविधान बचाने की भी है। अगर यह 370 पार हो गए तो यह असली फिल्म अपनी दिखा देंगे। इतना ही नहीं संविधान बदलने की सोच उनकी जारी है। इसलिए इस बार के चुनाव में कांग्रेस की महिला प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा का हाथ आप सभी मजबूत करें ताकि देश का संविधान सुरक्षित रहे। जनसंपर्क और जनसभा कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे तथा मंडलम सेक्टर के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *