पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

 

अंबेडकर के संविधान को ही बदलने की चेष्टा है भाजपा की : राहुल भैया

 

रीवा। इस बार का लोकसभा आम चुनाव पूरे देश के लिए बहुत ही अहम है, अगर फिर से मोदी सरकार आई तो फिर यह समझ लीजिए कि आने वाले दिनों में चुनाव होगा भी या नहीं, इसी बात का ठिकाना नहीं है। पूरे देश में यह संदेश आ रहा है कि भारतवर्ष का यह अंतिम चुनाव है। इसलिए सभी को जागरूक रहना है सतर्क रहना है और लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि अपने इस देश को बचाने के लिए, अगली युवा पीढ़ी को बचाने के लिए कांग्रेस का साथ दें। यह बात पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने आज जिले के कई हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक और जनसभाओं के दौरान कहीं।

इस दौरान अजय सिंह राहुल ने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह एक सोची समझी साजिश और चाल के तहत अपना काम कर रहे हैं। उन्हें मालूम है कि उनकी हालत गंभीर है लेकिन फिर भी नारा लगा रहे हैं कि हम 400 पार। ताकि लोग दिग्भ्रमित हो जाएं।

इन्होंने कहा कि यदि भाजपा 400 पार हो गई तो आम आदमी का खतरा और बढ़ जाएगा। सबसे पहले तो इनका अटैक डॉक्टर अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान पर रहेगा, संविधान बदलने करिए अपने मनमानी पूर्ण संविधान को लागू करेंगे। इनका सीधा अटैक आरक्षण पर होगा, अभी तक एससी एसटी और पिछड़े वर्ग के युवाओं को आरक्षण का जो फायदा मिलता था उस पर भी कैची चलाएंगे। इस दौरान अजय सिंह राहुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आम जनता को दिया क्या? युवाओं को दिया क्या ? आम जनता महंगाई से जूझ रही है, 450 सौ वाला सिलेंडर 1100 में मिल रहा है।

इन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत हर महिला को साढे 400 में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था लेकिन भूल गए। युवाओं की बात करें तो हर साल 2 करोड़ को नौकरी देने की बात की थी। मध्य प्रदेश में तो हालत यह है की नौकरी के लिए जगह निकलती है फॉर्म भरे जाते हैं और फिर उसमें भी खेल हो जाता है। व्यापम घोटाला हो या पटवारी घोटाला।

युवा बेरोजगार अपनी मार्कशीट लेकर इधर से उधर केवल घूमते ही रह जाते हैं उन्हें कुछ हासिल नहीं हो पाता। मध्य प्रदेश कि भाजपा सरकार में घोटाले के अलावा कुछ हुआ नहीं, इसके बाद भी यह अपने आप को पाक साफ बताते हैं। इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से अजय सिंह राहुल भैया ने कहा कि इस बार हम सब की यह जिम्मेदारी है कि सभी लोग मतदाताओं के साथ संपर्क में रहे और एक-एक मतदाता से को वोट डालने के लिए प्रेरित करें तथा भाजपा की नाकमियों से लोगों को जागरूक करें। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महिला उम्मीदवार नीलम अभय मिश्रा को मैदान में उतारा है, उनकी जीत सुनिश्चित करना हमारी आपकी जिम्मेदारी है।

जनसंपर्क के दौरान उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा मत देकर उन्हें भारी मतों से विजई बनाएं। इस दौरान पूर्व सांसद राजमणि पटेल, पूर्व विधायक राम गरीब बनवासी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह पटना, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह, चक्रधर सिंह चंदेल समेत सभी ब्लॉक, मंडलम एवं सेक्टरों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने बैकुंठपुर , अतरैला , त्यौथर आदि क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में कार्यकर्ता बैठक ली तथा जनसंपर्क किया।

 

जनता को गुमराह कर बन रहे 10 साल तक सासंद: नीलम

लोकसभा क्षेत्र रीवा से कांग्रेस की प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने आज अपने जनसंपर्क अभियान में भ्रमण के दौरान कहा कि कभी धर्म के नाम पर , कभी मोदी के नाम पर भाजपा प्रत्याशी लगातार 10 साल तक सांसद बने रहे और जनता की गाढ़ी कमाई का खुलकर दुरुपयोग किया।

इन्होंने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि मैं आधा सैकड़ा से ज्यादा गांव का स्वयं भ्रमण किया और लोगों से पूछा कि आपके गांव के लिए सांसद विकास दिन से कितना रुपया आया, हर जगह से केवल एक जवाब मिला कि यहां कोई भी विकास कार्य सांसद निधि से नहीं हुए हैं। इन्होंने कहा इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि एक सांसद अपने जिले के किसी भी गांव को एक रुपया नहीं दिया इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी सोच क्या है। इन्होंने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है और सारी कलई खुल चुकी है।

इन्होंने क्षेत्र की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि एक बार आप लोग अपनी बहन और बेटी को मौका दें, कांग्रेस को मौका दें , मैं वचन देता हूं कि मेरे कार्यकाल का एक-एक मिनट आपके लिए समर्पित रहेगा, साथ ही निधि का आने वाला पैसा गांव के विकास कार्यों में ही खर्च किया जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने डडीया, बाबूपुर , रामपुर , भीर, गढ़, पंडुआ आदि गांव में भ्रमण किया और लोगों से जन समर्थन मांगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *