Screenshot_20221009-135123_Faceb

College Admission- दाखिले के बाद भी आप इस तारीख तक बदल सकते हैं अपना कॉलेज

भोपाल। कॉलेज में एडमिशन (College Admission) लेने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर (Good news for Students) सामने आई है। इसके तहत यदि कोई छात्र एडमिशन खत्म होने की जल्दबाजी में किसी ऐसे कॉलेज में प्रवेश (College Admission) ले लेता है जो बाद में उसे कॉलेज पसंद नहीं आता है, तो अब वह अपना कॉलेज 20 अक्टूबर तक बदल सकेगा। इसका विकल्प उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निकाल लिया गया है। जिसके चलते अब मनपसंदीदा कॉलेज (MP College Admission) छात्र-छात्रा अपना 20 अक्टूबर तक चुन सकते हैं।




ज्ञात हो कि स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश ले चुके विद्यार्थी अब पूराने कॉलेज को बदलकर अपने पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन (College Admission) ले सकेंगे। इस आवेदन के लिए आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। दरअसल, कालेज स्थानांतरण और शिक्षकों को ई-कंटेंट तैयार करने के लिए हाल ही में उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश (Good news for Students) जारी किए हैं।




ऐसे में सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश लेने वाले यूजी व पीजी के विद्यार्थियों को फायदा (Good news for Students) होगा। यहां कॉलेज बदलने के लिए विद्यार्थियों को लिखित में आवेदन देना होगा। एडमिशन में उसके बाद ही बदलाव कर सकेंगे। छात्रों को जो कॉलेज पसंद है यदि उसमें स्थान खाली होगा, तो विद्यार्थी को वहां स्थानांतरित किया जा सकेगा।




बताया जाता है कि छात्र जिस कॉलेज में एडमिशन (College Admission) लेना चाहता है, उस कॉलेज के साथ-साथ ही उसे कॉलेज के भी प्राचार्य की सहमति लेना बेहद जरूरी होगी, जिसमें वह वर्तमान में पढ़ रहा है। वहीं उसे पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश (Good news for Students) लेने के लिए आवेदन भी देना होगा। यह स्थानांतरण तभी हो सकेगा जब उसके द्वारा चाहे गए कॉलेज में सीट खाली हो। यह इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि अगर एक ही कॉलेज में एक ही कोर्स के लिए ज्यादा आवेदन आते हैं और रिक्त स्थान ज्यादा नहीं हैं तो मेरिट बेस पर कॉलेज में एडमिशन दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *