Rewa में भैंस को मिली सजा! पुलिस लॉकअप के बाहर चार दिनों तक बंधी रही, दावेदार ठोक रहे दावा

 

एमपी के रीवा में एक भैंस को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जबरन भैंस बांधने की शिकायत थाने में की। (Rewa Dispute between two parties regarding buffalo) जिसके बाद पुलिस ने भैंस को थाने के बाहर बांध लिया। इसके बाद दोनों पक्षों ने भैंस पर दावेदारी ठोकर रहे है। बीते चार दिन से भैंस थाने के बाहर ही बंधी है।

रीवा: जनेह थाना क्षेत्र के रहने वाले 2 परिवारों के बीच इन दिनों एक भैंस को लेकर विवाद चल रहा है, जिसके तहत एक पक्ष से लल्लू आदिवासी नाम के शख्स ने थाना क्षेत्र के पुटौधा गांव के ही रहने वाले दल बहादुर सिंह के नाम जबरन अपनी भैंस को बांधने की थाने में शिकायत दर्ज करायी थी।

 

जिसके बाद पुलिस ने विवाद को शांत कराने के लिए भैंस को थाने में लाकर लॉकअप के बाहर बांध दिया। करीब 4 दिनों तक भैंस थाने में ही रही मगर जब विवाद शांत नहीं हुआ तो पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर दल बहादुर सिंह को भैंस वापस कर दी। फिलहाल मामले पर शिकायतकर्ता ने किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं दर्ज कराई है।

 

Rewa में भैंस को मिली सजा! पुलिस लॉकअप के बाहर चार दिनों तक बंधी रही, दावेदार ठोक रहे दावा

 

ये है पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला जिले के जनेह थाना क्षेत्र के सोहराब गांव का है। यहां रहने वाले लल्लू आदिवासी की भैंस एक साल पहले अचानक गायब हो गई थी, जिस पर लल्लू आदिवासी ने लंबे समय तक भैंस की खोज की। लेकिन उसकी भैंस उसे वापस नहीं मिल सकी। इसके साल भर बाद उसके किसी पहचान वाले ने उसी के तरह के भैंस को पुटौधा गांव के रहने वाले दल बहादुर सिंह के घर में होने की जानकारी दी। जिसपर लल्लू आदिवासी ने अपनी भैंस को वापस पाने के लिए थाने में शिकायत दर्ज कराई।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम ने भैंस को दल बहादुर सिंह के घर से लेकर थाने पहुंची। 4 दिनों तक भैंस लॉकअप के बाहर बंधी रही, लेकिन जब मामले पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो पुनः पुलिस ने दल बहादुर सिंह को भैंस वापस कर दी।

 

साक्ष्‍यों के आधार पर पुलिस ने लौटा दी भैंस

बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद लल्लू आदिवासी मामले पर अपने बयान को लेकर दोबारा थाने नहीं पहुंचा, जिसकी वजह से पुलिस ने दल बहादुर सिंह के प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों के आधार पर दोबारा उसे भैंस लौटा दी। पुलिस की माने तो दल बहादुर सिंह ने अपनी भैंस की 1 वर्ष पहले खींची गई तस्वीर को दिखाया गया इसके अलावा अन्य कई साक्ष्य प्रस्तुत किए गए, जिसके आधार पर पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि उन्हें भैंस वापस कर देनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *