Screenshot_20220722-103633_Chrom

Boy friend ने गर्ल फ्रेंड  की गला दबाकर की थी हत्या, CCTV में घर आता-जाता दिखा था

 

ग्वालियर पुलिस ने गर्लफ्रेंड की साफी से गला घोंटकर हत्या करने वाले फरार आरोपी को देर रात धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और युवती एक-दूसरे को पसंद करते थे। वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन युवती शादी करने से मना कर रही थी। बुधवार सुबह वो युवती से शादी की बात करने उसके घर गया हुआ था। आरोपी ने युवती को कई बार शादी के लिए कहा, लेकिन युवती ने मना कर दिया। इसी बीच हम दोनों के बीच झगड़ा भी हो गया। आवेश में आकर गला घोंटकर हत्या कर दी।

ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र इलाके के निंबालकर की गोठ में बुधवार सुबह 22 वर्षीय किरण सिंघानिया के घर में उसके बॉयफ्रेंड मुकुल धौलपुरिया ने हत्या कर दी थी। आरोपी ने बताया कि युवती के परिवार वालों को भी यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसी बीच उसे पता चला कि युवती के परिवार वाले उसकी शादी किसी दूसरी जगह करा रहे हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। आरोपी घर में आता और जाता दिखाई दिया था। पकड़ा गया आरोपी युवक एक निजी बैंक में सफाई का काम करता है।

पूछताछ की जा रही है

जनक गंज थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि गर्लफ्रेंड की साफी से गला घोंटकर हत्या कर फरार आरोपी युवक को पकड़ लिया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ की जा रही है।

REWA:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की नाराजगी के बाद भी रीवा, सतना के परिवहन चेक पोस्टों में बंद नही हुआ वसूली का धंधा 

अजब MP की गजब कहानी : एमपी में चायवाले ने डिप्टी कलेक्टर को पीटा ,जानिए क्या हैं पूरा मामला 

MP News: 32000 रुपए कम हो गए सरिये के दाम, सीमेंट के दाम भी गिरे, अब सस्ता हो गया घर बनाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *