महालक्ष्मी क्रेशर संचालक राजेन्द्रर सिंह गांधी का काला कारनामा!
यदि आपके पास पैसे का पावर और अच्छी पकड़ है तो नियम कायदे कानून सब एक साइड हो जातें हैं!
मऊगंज : नाम के आगे गांधी ज़रूर लगाते हैं पर इनके काले कारनामे देख कर गांधी जी आज जहां कहीं भी होंगे वो अपने गांधी नाम पर शर्मिंदगी जरुर महसूस करते होंगे!
ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है कि हरियाणा से आया हुआ यह राजेन्द्रर सिंह गांधी मध्य प्रदेश के नवीन जिला मऊगंज के किसानों पर अपने स्वार्थ सिद्धी के पूर्ति और निजी स्वार्थ के लिए किसानों पर कुठाराघात कर रहा है!
जिसका खुलासा जल संसाधन विभाग द्वारा दिए गए एक नोटिस से हुआ है!
आप जिसमें जल संसाधन विभाग द्वारा 21/ 01/ 2024 को
अधोहस्ताक्षरकर्ता एवं आर पी पांडे उपयंत्री और पी एल साकेत उपयंत्री द्वारा कदुआवन बांध का निरीक्षण किया गया !
जिसमें यह पाया गया कि कदुवावन बांध के भराव क्षेत्र में क्रेशर प्लांट लगाया गया है एवं बांध के डूब क्षेत्र में मिट्टी भी स्टोर किया गया है उक्त मिट्टी बरसात में बहकर बांध के अंदर जाएगी जिसमें बांध का भराव क्षेत्र काम हो जाएगा !
और उससे भी बड़ी बात यह है कि हरियाणा से आया हुआ यह राजेंद्र सिंह गांधी के द्वारा बांध के समीप अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए पत्थर निकालने के लिए ब्लास्टिंग की जा रही है जिसकी वजह से बांध का स्लूस क्षतिग्रस्त हो गया है !
जिसके चलते बांध को भी क्षतिग्रस्त होने की पूर्ण संभावना है!
ऐसा हम नहीं कह रहे हैं यह उक्त कथन कार्यालय कार्यपालन यंत्री अपर पूर्व नहर संभाग रीवा मध्य प्रदेश द्वारा पत्र क्रमांक 935 /कार्य/2024 दिनांक 25/01/2024 को बकायदा
मेसर्स महालक्ष्मी माइन्स एण्ड स्टोन क्रेशर हाल मुकाम ग्राम पंचायत हर्रहा कैंप हर्रई गुजरना तहसील जिला मऊगंज मध्य प्रदेश के नाम से द्वारा उन विभागीय अधिकारी जल संसाधन उप संभाग हनुमान जिला मऊगंज द्वारा दिया गया है!
अब बड़ा और यक्ष सवाल की क्या सिर्फ नियम और कायदे सिर्फ गरीबो के लिए है?
हरियाणा से आए हुए इस पूंजीपति को जिसने किसानों के हित में कुठाराघात करने वाले राजेंद्रर सिंह गांधी के आगे सारे नियम कायदों क्यूं नतमस्तक हो गए!
किसानों पर कुठाराघात करने वाले इस राजेन्द्रर सिंह गांधी के ऊपर किसका संरक्षण है ?
जबकी कार्यपालन यंत्री अपर पुरवा नहर संभाग रीवा द्वारा दी गई नोटिस में यह उल्लेख है कि बांध के पास से क्रेशर प्लांट हटाया जाए अन्यथा आपके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी!
लेकिन दुर्भाग्य कहें की इस राजेंदर सिंह गांधी का सौभाग्य की आज भी इस दबंग क्रेशर संचालक राजेन्द्रर सिंह गांधी द्वारा लगातार खनिज्य संपदा का दोहन करते हुए ब्लास्टिंग कर बांध को क्षतिग्रस्त करने का सतत् प्रयास किया जा रहा है!
जहां एक तरफ मऊगंज कलेक्टर द्वारा नवीन जिला मऊगंज को जल अभाव क्षेत्र घोषित करते हुए कई सारे नियम कायदे और दिशा निर्देश जारी किए गए हैं !
यहां तक की पानी पीने के लिए आप बोर तक नहीं करवा सकते यदि आपको अपने जीवकोपार्जन के लिए बोर करवाने की आवश्यकता है तो उसके लिए बाकायदा परमिशन लेना अनिवार्य है !
उसी मऊगंज जिला में मऊगंज कलेक्टर के नाक के नीचे हरियाणा से आया हुआ राजेंद्रर सिंह गांधी अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए दशकों से बने कदुआवन बांध को छतिग्रस्त कर रहा है !
अब देखना यह है कि इस मऊगंज जिला के प्रथम कलेक्टर अजय श्रीवास्तव जी के द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उक्त क्रेशर संचालक राजेन्द्रर सिंह गांधी के इस काले कारनामे पर क्या एक्सन लिया जाता है