यूपी से आए 2 लोगों के साथ लूट घटना की वारदात
लूट खबर मिलते ही एसपी नवनीत भसीन ने आरोपियों को पकड़े जाने के लिए दिए सख्त निर्देश
रीवा ब्रेकिंग गढ थाना क्षेत्र के लालगांव पुलिस चौकी अंतर्गत तीन अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल लगाकर कार सवार 2 लोगों से लूट वारदात घटना का दिया बताया जाता है कि यूपी के रहने वाले दो युवक अमित कुमार मालवीय एवं निखिल कुमार केसरवानी क्योटी जलप्रपात फोटोग्राफी करने पहुंचे थे और यूपी प्रयागराज के लिए वापस जा रहे थे इसी बीच लाल गांव के समीप तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट घटना का अंजाम देते हुए फोटोग्राफी का कैमरा एवं मोबाइल सहित लगभग 1 लाख रू से अधिक कीमत सामान की लूट वारदात किया है
Rewa News: रीवा से BJP MLA केपी त्रिपाठी की गिरफ्तारी पर रोक
इस घटना के बाद दोनों फरियादी लालगांव पुलिस चौकी पहुंचे घटना की सूचना रीवा एसपी नवनीत भसीन को भी लगी और एसपी के सख्त निर्देशन में लालगांव गढ़ की पुलिस बदमाशों को पकड़े जाने के लिए प्रयास किया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लूट का वारदात करने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं
Rewa News:लापरवाही बरतने पर मऊगंज थाना प्रभारी स्वेता मौर्या निलंबित
हालांकि अभी पुलिस ने पकड़े गए लूट के आरोपियों के संबंध में पुष्टि नहीं की है तीसरे आरोपी की भी तलाश पुलिस को है इस घटना के बाद दूर से आने वाले जलप्रपात में सेनानियों के बीच डर का माहौल बना हुआ है