5 हजार रुपए की रिश्वत लेते ASI ट्रैप

कलेक्टर ने 4 घंटे पहले ही किया था निरीक्षण, FIR देने की एवज में मांगी थी रिश्वत




96 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाई RTO की गैंग

भवानीमंडी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस निदेशक ने शुक्रवार को 6 बजे कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर तलाश जारी है।




REWA NEWS : लचर हुई REWA जिले की POLICE व्यवस्था फरियादी की नही दर्ज की जा रही FIR पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
FIR देने की एवज में मांगी थी रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया कि एसीबी ईकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि दर्ज प्रकरण में एफआईआर देने की एवज में अनुसंधान अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक रघुराज सिंह द्वारा 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।




जिस पर एसीबी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप किया। जहां एसीबी टीम ने रघुराज सिंह पुत्र स्व गोपाल सिंह निवासी पटपड़िया मंडावर को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।




कलेक्टर ने 4 घंटे पहले ही किया था थाने का निरीक्षण

गौरतलब है कि जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने 4 घंटे पहले ही भवानीमंडी थाने का निरीक्षण किया था। उनके जाने के महज 4 घंटे बाद ही पुलिस थाने में ट्रैप का मामला सामने आ गया।




वहीं एसीबी अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के निर्देशन में आरोपी के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *