अमरनाथः इस बार आ सकते हैं रिकॉर्ड 6.35 लाख श्रद्धालु

श्रीनगर : पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में इस बार भारी उत्साह है। अब तक चार लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। पिछले साल इसी अवधि के दौरान 3.65 लाख ने दर्शन किए थे। 31 अगस्त को सम्पन्न होने वाली यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पंजीयन अभी जारी है। प्रशासनिक अधिकारियों और श्राइन बोर्ड के पदाधिकारियों ने संभावना जताई है कि इस बार 6.35 लाख से अधिक श्रद्धालु आ सकते हैं।

MP Beneficiaries, AADHAR E-Kyc:योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह कार्ड जरूरी है, E-Kyc अनिवार्य 

ये रिकॉर्ड संख्या होगी। 2011 में 6.35 लाख श्रद्धालु अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए आए थे। इस साल यात्रा मार्ग में मौसम भी अपेक्षाकृत सुहावना बना हुआ है। एक दिन के स्थगन के बाद रविवार से यात्रा भगवंतीनगर बेस कैंप से फिर शुरू हुई। इस 34वें जत्थे में 1,626 श्रद्धालु शामिल हैं। अनंतनाग जिले के पहलगाम बेस कैंप से 1,092 जबकि गांदरबल जिले के बालटाल बेस कैंप से 534 श्रद्धालुओं का दल रवाना हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *