एचडीएफसी बैंक के जगदीशन सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ
एजेंसी | मुंबई एचडीएफसी बैंक के शशिधर जगदीशन वित्त वर्ष 2022-23 में सर्वाधिक वेतन पाने वाले बैंक सीईओ रूप में उभरे हैं। उन्होंने कुल वेतन में 10.55 करोड रुपए से अधिक की कमाई की है।
MP Beneficiaries, AADHAR E-Kyc:योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह कार्ड जरूरी है, E-Kyc अनिवार्य
जगदीशन के सहकर्मी और एचडीएफसी बैंक के डिप्टी एमडी कैजाद भरूचा को बीते वित्त वर्ष में 10 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया, जो संभवतः देश में सर्वाधिक वेतन पाने वाले दूसरे बैंककर्मी हैं। बैंक सीईओ में एक्सिस बैंक के अमिताभ चौधरी 9.75 करोड़ रुपए के वेतन के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उनके बाद आईसीआईसीआई बैंक के संदीप बख्शी को 9.60 करोड़ रुपए वेतन मिला।