यह भी खूबः हूटर लगाकर बिना नंबर की कार को दौड़ाती एमपी पुलिस
मुरैना. बिना नंबर का वाहन मिलने पर पुलिस चालान कर नियमों की दुहाई देती है लेकिन स्वयं नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। पुलिस लिखी बिना नंबर की कार पर हूटर लगाकर सिविल लाइन थाने का स्टाफ क्षेत्र में फर्राटे मार रहा है। उक्त कार किसी मामले में जब्ती की बताई जा रही है। अगर जब्ती की भी नहीं हैं तो भी बिना नंबर नियम विरुद्ध संचालन किया जाना गलत है।
पिछले कुछ समय से पुलिस द्वारा अभियान चलाकर बिना नंबर, नियम विरुद्ध संचालन करने पर कई गाड़ियों के चालान काटे गए हैं वहीं यातायात पुलिस द्वारा भी हाइवे पर एंटीसेप्टर वाहन द्वारा इस तरह के तमाम वाहनों का रोजाना चालान काटा जा रहा है लेकिन सिविल लाइन थाने में बिना नंबर की कार जिस पर पुलिस लिखी है और हूटर लगा हुआ है नियम विरुद्ध संचालित की जा रही है।
इस संबंध में थाना प्रभारी प्रवीण चौहान यह तो कह रहे हैं कि यह कार किसी स्टाफ के कर्मचारी की है लेकिन यह नहीं बता सके कि किसके नाम हैं। अगर कर्मचारी के नाम से है तो उस पर नंबर क्यों नहीं डाला गया है, यह जांच का विषय है। बताया जा रहा है इस कार में अक्सर में गुंडा स्क्वाइड के नाम पर वह सिपाही चलता है जिसका पूर्व में शिकायत के चलते स्थानांतरण भी किया जा चुका है
लेकिन नेताओं के रहमोकरम के चलते फिर उसको उसी थाने में पदस्थ कर दिया गया। यह अपने आप में गंभीर मामला है कि शिकायत के चलते आरक्षक का स्थानांतरण किया जाता है और अधिकारी द्वारा बाद में उसको निरस्त कर दिया जाए।
सिविल लाइन थाने में कार जब्ती की हो या फिर किसी कर्मचारी के नाम, बिना नंबर के संचालन किया जा रहा है तो गलत है, हम दिखवा लेते हैं।
-अतुल सिंह, सीएसपी, मुरैना