रीवा की छात्राओं को हास्टॅल में खतरा, वार्डन और प्यून सहित खाना बनाने वाले करते हैं ‘गंदी बात.
रीवा। पंजाब व राजधानी भोपाल में हुए एमएमएस कांड के बाद अब रीवा के हास्टल की छात्राओं में भय हैं, यहां भी छात्राएं खुद को असुरक्षित बताया
रीवा। पंजाब व राजधानी भोपाल में हुए एमएमएस कांड के बाद अब रीवा के हास्टल की छात्राओं में भय हैं, यहां भी छात्राएं खुद को असुरक्षित बता रहीं है और किसी प्रकार की घटना होने पर हास्टल प्रबंधन को ही जिम्मेदार माना जाए साफ तौर पर कह रही हैं
बता दें कि मंगलवार को छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी पीड़ा सुनाई। नवीन अनुसूचित जाति सीनियर छात्रावास बोदाबाद की छात्राओं ने बताया कि उनके साथ हास्टल में वार्डन द्वारा अभद्रता की जाती है, इतना ही नहीं प्यून तक बत्तमीजी से बात करता है और अपशब्दों का प्रयोग करता हे। इसके अलावा खाना बनाने वाला रसोईयां भी अपशब्द कहता है, विरोध करने पर मारने व हास्टल से निकालने की धमकी दी जाती है।
उन्होंने कलेक्टर से तुरंत जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। बता दें कि छात्राओं ने साफ तौर पर हास्टल में अपनी जान को खतरा बताया है व किसी प्रकार की कोइ्र अप्रिय घटना उनके साथ होने पर घटना का जिम्मेदार हास्टल प्रबंधन को माना जाए कहा है।