लाडली बहना के बाद अब महाराष्ट्र में लाडली भाई योजना
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच सत्ता दल अपनी पकड़ बनाए रखने की जुगत में लगा है। यही कारण है कि महायुति सरकार ने राज्य के लोगों के लिए योजनाओं और घोषणाओं की झड़ी लगा दी है।
जहां, सरकार ने पहले बेटियों के लिए लाडली बहना योजना लेकर आई थी। वहीं, अब लाडला भाई योजना लाने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को हर महीने 6 हजार रुपये दिए जाएंगे।
इसके अलावा इस योजना के तहत डिप्लोमा कर रहे छात्रों को हर महीने आठ हजार और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने वाले स्टूडेंट्स को हर महीने 10 हजार रुपये देने का फैसला किया है।