Screenshot_20221022-163041_Faceb

इंदौर-भोपाल हाईवे पर हादसा, तेज रफ्तार बस पलट गई बस, 8 यात्री घायल

सीहोर। सागर से यात्रियों को इंदौर लेकर जा रही बस भोपाल-इंदौर हाईवे पर डोडी जावर जोड़ के बीच स्थित रिकांडो जोड़ पर चालक से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार आठ यात्री गंभीर घायल हो गए,




जिनको इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए आष्टा सिविल अस्पताल लाया गया। हादसा शुक्रवार रात साढ़े 3 बजे के करीब होना बताया जा रहा है। इधर, सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और अस्पताल तक पहुंचाया।




जानकारी के अनुसार ओम सांई राम कपनी की स्लीपर कोच 26 सवारियों को लेकर सागर से इंदौर के लिए रवाना हुई थी। रिकांडो जोड़ के पास चालक का बस से संतुलन बिगड़ा और अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई थी। जावर और डोडी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।





यह हुए हादसे में घायल

हादसे में सेजाबाग निवासी अमित (20) पिता दिनेश चौहान,प्रीती (22) पिता दिनेश चौहान सेजाबाग,रूबी पति राकेश अठिया पीथमपुर, आईराम पिता हेमराज आठिया पीथमपुर,आरती (26) हेमराज पीथमपुर, विकास (08) पिता हेमराज आठिया पीथमपुर, कल्लू (50) पिता कछरी चराड रजाबिलास सागर, शिशुपाल (48) पिता यशवंतसिह राजपूत सागर घायल हुए हैं। वही शेष यात्रियों को मामूली हल्की चोंट आई है।




मामूली चोंट वाले यात्रियों को दूसरी बस बुलाकर अस्पताल में इलाज कराने के बाद इंदौर के लिए रवाना किया गया। इधर सूचना मिलने पर जावर टीआइ मदन इवने ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली। पुलिस अब पता लगाने में जुटी है कि आखिर हादसे का मुख्य कारण क्या रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *