266931-rewa-news

Rewa News : बाल संप्रेक्षण बंदी गृह के अधीक्षक पर अपहरण का मामला दर्ज

बाल बंदियों को अपने घर में काम करवाने ले जाते थे अधीक्षक समान थाने की पुलिस ने की कार्रवाई, जांच में हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

रीवा। बाल संप्रेक्षण बंदी गृह में बंद अपचारी बालकों को अधीक्षक अपने घर लेकर जाते थे और उनसे घरेलू काम करवाते थे। बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के वे अपचारियों को बाहर निकालते थे। जांच के बाद विभाग ने प्रतिवेदन पुलिस को सौंपा, जिस पर पुलिस ने उनके खिलाफ अपहरण का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। बाल संप्रेक्षण बंदी गृह से अपचारी बालकों के भागने की घटनाओं ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था को कठघरे में खड़ा किया है। वहीं अब खुद अधीक्षक के द्वारा अपचारी बालकों केा बिना किसी आदेश के बाहर निकालने का मामला सामने आया है।

REWA News:अमहिया हत्याकांड के आरोपी सुमित सिंह के घर चली JCB

दो साल पुराना है मामला

पूरा मामला जुलाई 2021 से नवम्बर 2021 के बीच का है। उस समय यहां बाल संप्रेक्षण बंदी गृह में अधीक्षक के तौर पर अनिल जैन पदस्थ थे। वे बाल संप्रेक्षण बंदी गृह से बच्चों को बिना किसी आदेश के बाहर निकालते थे। वे उनको अपने घर लेकर जाते और वहां उनसे काम करवाते थे। बाद में उनको वापस बाल संप्रेक्षण बंदी गृह में लाकर छोड़ देते। यह उन्होंने कई महीनों तक किया था। पूरा मामला जब सामने आया तो विभाग में हड़कंप मच गया।

MP Weather Today: MP के सीधी,रीवा, सतना कटनी सहित 29 जिलों में आज भारी बारिश का IMD का अलर्ट

विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज जानकारी मिलते ही महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक आशीष कुमार द्विवेदी ने समान थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने तत्कालीन अधीक्षक अनिल जैन के खिलाफ धरा 363, किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 79 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा, सात अपचारी बालकों को लेकर गए थे घर यह पूरा मामला अधिकारियों के संज्ञान में एक शिकायत के माध्यम से आया था। उनके द्वारा अनाधिकृत रूप से बच्चों को बाहर निकालने की शिकायत हुई थी जिसकी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जांच कराई गई। जाचं में सात अपचारी बालकों को अपने घर लेकर जाने के साक्ष्य सामने आए है। जांच में शिकायत सही मिली जिसके बाद उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *