पहला ध्वजारोहण कर सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष

मऊगंज जिले में पहला ध्वजारोहण कौन करेगा यह अभी तय नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम १५ अगस्त को झंडा फहराएंगे। इसके पहले वह रीवा में ध्वजारोहण करते रहे हैं लेकिन नए जिले में उनका स्वयं का विधानसभा क्षेत्र भी है, इसलिए उनके नाम की संभावना अधिक है।

भूमि की खरीदी-बिक्री अधिक, दस गुना तक बढ़े दाम
नए जिले की घोषणा के साथ ही मऊगंज एवं आसपास के गांवों में भूमि की खरीदी-बिक्री तेज हो गई है। महंगे दाम पर भूमि बेची जा रही है। जिस क्षेत्र में मार्च महीने के पहले तक ५० हजार रुपए प्रति डिसमिल भूमि थी अब वहां पर पांच लाख रुपए में बिक्री होने लगी है।

Rewa News : बाल संप्रेक्षण बंदी गृह के अधीक्षक पर अपहरण का मामला दर्ज

घुरेहटा-पटेहरा एवं आसपास के क्षेत्रों में अधिक तेजी से भूमि बेची जा रही है। वहीं अब रिंग रोड प्रस्तावित होने के बाद उन गांवों में भी भूमि के दाम बढऩे की संभावना है। जानकारी मिली है कि रीवा और सीधी के कई व्यापारियों ने भूमि खरीदी है। साथ ही उत्तर प्रदेश से भी लोग इंवेस्टमेंट करने के लिए संपर्क में हैं।

सरकारी भवनों से रीवा का नाम हटाने के निर्देश
सरकारी भवनों से जिला रीवा की जगह जिला मऊगंज लिखने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए विभागों द्वारा मैदानी अमले को निर्देशित किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी रीवा ने नए जिले के सभी बीईओ, बीआरसी एवं संकुल प्राचार्यों को पत्र लिखकर कहा है कि 15 अगस्त 2023 से नया जिला अस्तित्व में आएगा, इसलिए १४ अगस्त के पहले ही स्कूलों में मऊगंज जिला लिखाएं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों और अभिभावकों को जानकारी दी जाएगी कि अब नया जिला मऊगंज बन गया है।

MP Weather Today: MP के सीधी,रीवा, सतना कटनी सहित 29 जिलों में आज भारी बारिश का IMD का अलर्ट

ऐसा होगा नया मऊगंज जिला
– जनसंख्या—616653
– क्षेत्रफल—186688 हेक्टेयर
– गांव— 1070(नईगढ़ी 383, मऊगंज 344, हनुमना 343)
– ग्राम पंचायत— 256
– पटवारी हल्का—264
– राजस्व सर्किल–12
– तहसील– मऊगंज, हनुमना, देवतालाब, नईगढ़ी।
– राजस्व अनुभाग– मऊगंज, हनुमना
– विकासखंड– मऊगंज, नईगढ़ी, हनुमना।
– शासकीय कालेज— मऊगंज, नईगढ़ी, देवतालाब, हनुमना।
– विधानसभा क्षेत्र– मऊगंज और देवतालाब के साथ मनगवां का कुछ हिस्सा।

Rewa Goli kand : रीवा में दोस्त की गोली मारकर हत्या


नया जिला गठित होने के दौरान स्वाभाविक है संसाधन कम होते हैं। मऊगंज में कलेक्टर-एसपी कार्यालय के लिए कालेज के भवन का चयन किया गया है। अन्य विभागों का संचालन फिलहाल रीवा से होगा। यहीं के अधिकारियों को प्रभार दिया जाएगा। धीरे-धीरे विभागों के कार्यालय शिफ्ट होंगे। जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की रूपरेखा तय की गई है। 15 अगस्त से जिला अस्तित्व में आएगा।
अनिल सुचारी, संभागायुक्त रीवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *