Rewa TRS COLLEGE

Rewa :टीआरएस कॉलेज में उड़ रही नियमों की धज्जियाँ

Rewa TRS COLLEGE NEWS : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में स्थित टीआरएस कॉलेज में लगातार नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रहीं है।

TRS COLLEGE में भारी अराजकता का माहौल परीक्षा जैसे कार्य में नियमित प्राध्यापक रहते हैं नदारद

रीवा शासकीय TRS COLLEGE रीवा में वार्षिक पाठ्यक्रम की परीक्षा 20 अप्रैल से प्रारंभ हुई है और यहां मजे की बात यह है परीक्षा ड्यूटी लिस्ट जो जारी की गई है उसमें एक भी नियमित प्राध्यापक की ड्यूटी नहीं लगी है।

प्राचार्य के द्वारा नियमित प्राध्यापकों को खुली छूट दी गई है वह महाविद्यालय आए या ना आए ड्यूटी लिस्ट देखकर तो ऐसा ही प्रतीत होता है या फिर शासन के आदेश में क्या कोई ऐसा नियम है कि नियमित प्राध्यापक बीच की ड्यूटी नहीं करेंगे यह हम नहीं कह रहे शासकीय ठाकुर रणमत सिंह कॉलेज TRS COLLEGE के प्राचार्य की जारी परीक्षा ड्यूटी लिस्ट कह रही है प्रशासन उच्च शिक्षा में सुधार के लिए नए-नए प्रयास करता है और यहां शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के नियमित प्राध्यापक उसका मजाक उड़ाते हैं।

 

यहां के नियमित प्राध्यापक कक्षाओं में भी कभी-कभार जाते हैं और पूरी व्यवस्था अतिथि विद्वान और जनभागीदारी समिति के माध्यम से संचालित होती है नियमित प्राध्यापकों के आने और जाने का कोई समय नियत नहीं है।

अपने मर्जी से आते हैं और अपने मर्जी से जाते हैं उनके ऊपर प्राचार्य का कोई आदेश लागू नहीं होता है क्योंकि प्राचार्य भी उनके समकक्ष हैं और इतना बड़ा कॉलेज प्रभारी के दम पर संचालित हो रहा है।

अमहिया के नेता का है हाथ?

बताया गया है कि TRS COLLEGE के प्राचार्य के ऊपर अमहिया के सफेदपोश नेता का हाथ है . जिसकी वजह से प्राचार्य लगातार मनमानी पर उतारू हैं . और नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं । क्या प्राचार्य की मनमानी पर उच्च शिक्षा विभाग नेता के दबाव की वजह से कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *