MP NEWS: ”करणी सेना परिवार” प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने इंदौर में महाबवंडर करने की दी चेतावनी! भाजपाई हुए परेशान

भोपाल : जब जनवरी माह में आंदोलन चल रहा था तब सरकार ने करणी सेना की 17 मांगों को मानकर आंदोलन को खत्म करवाया था। MP  के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया से चर्चा के बाद करणी सेना ने आंदोलन वापस ले लिया था। आंदोलनकारियों और सरकार के बीच 17 मांगों पर सहमति बनी थी किन्तु उनकी माँगो को तीन माह पुरे होने के वावजूद नहीं मणि गई इससे खफा होकर जीन सिंह शेरपुर फिर से आंदोलन करने का एलान कर दिया है उनका कहना है की—

  ”’हमनें विश्वास जताया लेकिन शिवराज सिंह जी चौहान और उनकी सरकार ने हमारे ओर आप सभी के साथ विश्वासघात किया. हम व्यवस्था परिवर्तन चाहते थे पर, आप सत्ता परिवर्तन चाहते है । अब 07 मई से विरोध कि शुरवात होगी ओर आपको जवाब दिया जावेगा, अब लड़ाई दमदारी से लड़ी जावेगी. मेरा आग्रह है सभी करणी सेना परिवार और सर्व समाजजनों से कि यह लड़ाई आपकी और हमारी है, इस लड़ाई का हिस्सा बनकर सरकार को जवाब दें कि अब हम चुप नहीं बैठने वाले है. इस महा आन्दोलन में आप सभी परिवारजन सादर आमंत्रित है.”’

Bhopal:जंबूरी मैदान पर करणी सेना ने दिखाया दम, उमड़ा जनसैलाब

इसी साल होना है विधानसभा चुनाव 

मध्य प्रदेश में नवम्बर माह में विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में इस आंदोलन की महत्वता बढ़ जाएगी, चुकी सत्ता परिवर्तन की हवा मजबूती से बहती दिखाई दे रही है। ऐसा माना जा रहा है यदि यह आंदोलन सफल होता हैं तो शिवराज सरकार के ऊपर दबाव बढ़ जायेगा।

रीवा के करणी सैनिक भी ले सकते है  भाग

जब से चक्रधर सिंह जवा को करणी सेना का संभाग संरक्षक बनाया गया है तब से करणी सेना विंध्य क्षेत्र में एक्टिव मोड पर दिख रही है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे है की इनके नेतृत्व में प्रांजुल सिंह एवं अंकुश सिंह अपने साथियो के साथ इंदौर के देपालपुर में इक्कट्ठा होंगे तथा इस आंदोलन को महा आंदोलन बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *