rewa news

सिवनी छिंदवाडा होते हुए चलेगी रीवा इतवारी एक्सप्रेस, मिल गयी हरी झंडी; 24 अप्रैल से होगी शुरू

Rewa Itwari Express Via Seoni Chhindwara: सिवनी छिंदवाडा होते हुए चलेगी रीवा इतवारी एक्सप्रेस, मिल गयी हरी झंडी; 24 अप्रैल से होगी शुरू

24 अप्रैल से सिवनी छिंदवाडा होते हुए चलेगी रीवा इतवारी एक्सप्रेस: आने वाली 24 अप्रैल से रीवा इतवारी एक्सप्रेस (Rewa Itwari Express) को सप्ताह में 4 दिन बाया सिवनी छिदवाड़ा (Seoni – Chhindwara) होकर इतवारी स्टेशन (Itwari Station) तक चलाने की हरी झंडी दे दी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते माह रेलवे बोर्ड ने इस विषय में आदेश जारी किया था लेकिन उस आदेश में ट्रेन कब से शुरू होगी इसका किसी प्रकार का कोई जिक्र नहीं था .

रेलवे बोर्ड ने बीते दिन यानी 12 अप्रैल को इस आशय के आदेश जारी कर दिया है। उक्त आदेश के अनुसार अब रीवा इतवारी एक्सप्रेस (Rewa Itwari Express) प्रतिदिन चलाए जाने से सतना समेत रीवा संभाग के लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा। इसके साथ ही सिवनी छिंदवाडा के लोगों के लिए भी आवागमन में अत्यधिक सुविधा बढ़ जाएगी.

» रीवा- इतवारी (11756) एक्सप्रेस नई ट्रेन रीवा से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार शाम 5 बजकर 20 मिनट पर चलकर 6 बजकर 10 मिनट पर सतना मैहर कटनी, रात 9 बजकर 40 मिनट पर जबलपुर, रात सवा 10 बजे कछपुरा, अगले दिन 2 बजकर 5 मिनट पर नैनपुर सिवनी, चौराई, सुबह सवा 5 बजे छिदवाड़ा, रामाकोना, सोनेर और सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर इतवारी स्टेशन पहुंचेगी।

» इतवारी-रीवा (11755) एक्सप्रेस नई ट्रेन इतवारी से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को शाम साढ़े 5 बजे इतवारी से चलकर सोनेर, रामाकोना, रात साढ़े 8 बजे छिदवाड़ा, चौराई, सिवनी, रात 11 बजकर 20 मिनट पर नैनपुर, अगले दिन सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर कछपुरा, 4 बजकर 5 मिनट पर जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना और सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर रीवा पहुंगी

रीवा इतवारी एक्सप्रेस रीवा से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को रीवा से चलती है। जबकि वापसी में इतवारी-रीवा प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलती है। ये ट्रेन दोनों दिशाओं में रीवा, सतना मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया और इतवारी के बीच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *