Income tax

Income tax ने दिहाड़ी मजदूर को भेजा 70 लाख रुपए का नोटिस, जानिए क्या है मामला

इनकम टैक्स की तरफ से मजदूर को मिला 70 लाख रुपए का नोटिस  

किसी दिहाड़ी मजदूर को 70 लाख रुपए का नोटिस इनकम टैक्स की तरफ से आता है तो यह काफी हैरानी वाली बात है। लेकिन रुड़की में दिहाड़ी मजदूर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है जिसे सुनने वाले भी चक्कर खा जा रहे हैं। Notice मिलने के बाद तो मजदूर का दिमाग ही काम नहीं कर रहा था और उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था।

MP News: सजा के बाद भी सदस्यता बचा ले गए मध्य प्रदेश के ये तीन विधायक, कांग्रेस MLA का भी नाम



दरअसल, कृष्णानगर, गली नंबर-21 रहने वाले सुनील कुमार दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। वह अपनी मेहनत की कमाई से अपना परिवार चलाते हैं। अभी तक उनके जीवन में सब कुछ सामान्य था लेकिन इनकम टैक्स के द्वारा भेजा गया एक नोटिस उनके जी का जंजाल बन गया है। सुनील के खिलाफ आयकर विभाग ने 70 लाख तीन हजार का नोटिस जारी किया है।



MP NEWS : लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana)में ईकेवाईसी (eKYC )करने के नाम पर पैसा वसूली करने वाला रोजगार सहायक गिरफ्तार



आयकर विभाग ने क्यों जारी किया है यह नोटिस?



इनकम टैक्स का कहना है कि सुनील के नाम पर दिल्ली में मैसर्स एसजीएन ब्रॉस नामक एक फर्म संचालित किया जा रहा है। लेकिन इसका टैक्स नहीं भरा गया है जिसके बाद या नोटिस जारी किया गया है।



REWA SIDHI : ढाई माह पिछड़ा REWA SIDHI रेल लाइन प्रोजेक्ट



पुलिस में दर्ज कराई शिकायत?



पीड़ित सुनील ने इस मामले की शिकायत पुलिस में कर दी है। उसके पैन का गलत इस्तेमाल कर उसके नाम पर फर्म खोला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *