रीवा जिले को ईट राइट चैलेंज में देश में मिला 11वां स्थान ,प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ
स्वच्छ और पोषक खाद्य पदार्थों के लिए आम लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में जिले में खाद्य तथा औषधि प्रशासन विभाग द्वारा गत चार वर्षों से ईट राइट चैलेंज अभियान चलाया जा रहा है।
रीवा न्यूज़ (REWA NEWS )16 साल से फरार रीवा का वारंटी को नागपुर से उठा लायी पुलिस
इसका मुख्य उद्देश्य खाद्य सुरक्षा परितंत्र में स्वास्थ्यप्रद एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों के निर्माण तथा विक्रय की संस्कृति को विकसित करना है। अभियान के तहत आमजनता को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों के उपयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है।
REWA SIDHI : ढाई माह पिछड़ा REWA SIDHI रेल लाइन प्रोजेक्ट
ईट राइट चैलेंज (eat right challenge) अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिता में रीवा जिले को राष्ट्रीय स्तर पर 11वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस प्रतियोगिता में पूरे देश के 260 जिलों ने भाग लिया। यह रीवा के लिए गौरवमयी उपलब्धि है। ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित 200 अंकों में से रीवा जिले को विभिन्न मानकों में 166 अंक प्राप्त हुए।
Rewa News: अभय मिश्रा के जाने के बाद आखिर कौन होगा रीवा विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी
रीवा जिले को प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। ईट राइट चैलेंज (eat right challenge) प्रतियोगिता में जिले के यमुना प्रसाद शास्त्री मूकबधिर विद्यालय, श्री साँई मंदिर एवं श्री चिरहुलानाथ मंदिर तथा दो रेलवे स्टेशनों को ईटराइट चैलेंज का प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है