MANISH KASHYP

तमिलनाडु में हिंसात्मक मामला

उन्माद फैलाने वाले वीडियो पोस्ट करने के आरोप में चार पर केस

पटना| तमिलनाडु में प्रवासी बिहारियों के साथ हिंसात्मक घटनाओं से संबंधित असत्य, भ्रामक और उन्माद पैदा करने वाले वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।




Rewa History : 1945 में जब ​महाराजा गुलाब सिंह ने कहा था रीवा रिमहों का है




अमन जमुई का रहने वाला है। उसके अलावा प्रयास न्यूज के राकेश तिवारी, ट्विटर यूजर युवराज सिंह राजपूत और यू ट्यूब चैनल यू ट्यूब चैनल सचतक न्यूज के Manish Kashyap के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।




MP NEWS : लाडली बहना योजना(Ladli Behna Yojana) में इन्हे नहीं मिलेगा लाभ,पढ़िए पूरी खबर

दरअसल, आर्थिक अपराध इकाई को पता चला कि सुनियोजित तरीके से भ्रामक, अफवाह फैलाने वाले और भड़काने वाले पोस्ट, वीडियो, टेक्स्ट मैसेज आदि डालकर भय का माहौल पैदा किया जा रहा है। अमन कुमार के पास कई आपत्तिजनक पोस्ट एवं मोबाइल में साक्ष्य मिले हैं। प्रसारित वीडियो किसी की हत्या कर लटका दिए जाने का है।




MP UPऔर राजस्थान में इस प्रकार वनवाये जाति प्रमाण पत्र,जाने प्रक्रिया




जांच से पता चला कि यह किसी के आत्महत्या की पुरानी घटना है। दूसरा वीडियो भी पुरानी घटना से संबंधित है। यह झारखंड और बिहार के व्यक्तियों के व्यक्तिगत विवाद का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *