Rewa times

अपर कलेक्टर सतना संस्कृति जैन (IAS) को बनाया गया निगमायुक्त रीवा,

रीवा। नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना का तबादला उज्जैन कर दिया गया है। आपको बता दें कि उनको बतौर अपर कलेक्टर उज्जैन पदास्थापना की गई है। अब नगर निगम की आयुक्त संस्कृति जैन होंगी, वर्तमान में वह अपर कलेक्टर सतना के रूप में पदस्थ्य हैं।

बता दें कि नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना का कार्यकाल नगर निगम में एक अच्छे अधिकारी के रूप में रहा है, उनके आने के बाद से नगर निगम की व्यवस्थाओं में काफी सुधार हुए और उनको के कार्यकाल की चारो तरफ सराहना भी की जा रही है। आपको बता दें कि उनके कार्यकाल में कई ऐसे कार्य हुए जो अभी तक नहीं किए जा सके। इतना ही नहीं आयुक्त के कार्यकाल में नगर निगम की आय बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ छवि के रूप उनके कार्यकाल को जाना जाता है।




हालांकि उनके कार्यका को देख उम्मीद की जा रही थी कि उनकी पदस्थापना बतौर कलेक्टर किसी जिले में की जाएगी लेकिन शासन द्वारा अपर कलेक्टर के रूप में उन्हें पदस्थ्य किया गया है। हालांकि कहा जा रहा है कि जल्द ही मृणाल मीना को किसी जिले की कमान दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *