रीवा के बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ अजय पटेल का प्राइवेट हॉस्पिटल व डॉक्टरों को गाली गलौज देने का ऑडियो वायरल…

Ajay Singh viral video: वायरल आडियो में जिला अध्यक्ष ने प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालको व डॉक्टरों की मा बहन करते सुने जा रहे है … वही सुचिता का पाठ पढ़ाने वाली बीजेपी जैसे संगठन के अजय पटेल जिलाध्यक्ष भी है और यही नही वह प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. शर्मा के करीबी भी माने जाते है,





वायरल आडियो से अस्पताल संचालकों व डॉक्टरों में भाजपा के प्रति व ऐसे जिला अध्यक्ष पर बेहद नाराजगी देखी जा रही है…इस नाराजगी का ठीकरा 2023-24 के चुनाव में फूटना लाजमी हो सकता है





संस्कार और सुचिता की बात करने वाली पार्टी भाजपा के सदैव विवादों में घिरे रहने वाले जिलाध्यक्ष अजय सिंह पटेल के द्वारा प्राइवेट अस्पताल संचालकों और चिकित्सकों को आपत्तिजनक, अपशब्दों का प्रयोग करता ऑडियो वायरल हो रहा है।

वायरल ऑडियो में वे प्राइवेट अस्पताल के संचालकों और डॉक्टरों के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक़ डॉ अजय सिंह पटेल स्वयं सदैव अपने लिए प्राइवेट अस्पताल की सुविधा का ही उपयोग करते है, उसके बाद भी उन्होंने अस्पताल संचालकों और चिकित्सकों के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है।

बता दें कि अजय सिंह पटेल अक्सर अपशब्दों एवं गाली गलौच वाली ज़ुबान को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं




हाल ही में युवा दिवस पर उनका सार्वजनिक स्थान पर बीड़ी पीते हुए फोटो जमकर वायरल हुआ था। जिसपर यूथ कांग्रेस ने भाजपाइयों पर जमकर चुटकी ली थी।

वही अपने परिवार के लोगों को पदाधिकारी बनाना हो,सार्वजनिक स्थान पर नशा करना हो या किसी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करना हो, या पार्टी विरोध में महापौर चुनाव में प्रदेशाध्यक्ष की ख़ास को टिकट न दिला पाने पर अपनी जाति के आप प्रत्याशी की मदद कर भितरघात करना हो भाजपा जिलाध्यक्ष हर काम में सर्वगुण संपन्न हैं,




हालांकि कहा जाता है की अजय सिंह पटेल पर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा किन्ही विशेष कारणों एवम सेवाओं से प्रसन्न है, जिसके कारण इतने विवाद और नगरीय निकाय में जहां, 25 वर्षो से भाजपा का महापौर था वहां हार दर्ज करने के बाद भी वीडी शर्मा ने रीवा संभाग के सभी जिलाध्यक्षों को बदलने के पश्चात भी अजय सिंह पटेल को बचा रखा है।

Rewa News : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास



मिली जानकारी मुताबिक़ वीडी शर्मा रीवा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल को घेरने की साजिश करते रहे हैं, जो की ब्राह्मण नेतृत्व में राजेंद्र शुक्ल उनके लिए सबसे बड़ा खतरा हैं, जिसके कारण वो अजय पटेल को बचा भी रहे है





राजेंद्र शुक्ल को घेरने की साजिश भी कर रहे हैं, और उसके माध्यम से पुराने सभी कार्यकर्ताओं को किनारे लगा रहे हैं। यहां तक कि भाजपा महापौर प्रत्याशी में अपनी ख़ास को टिकट न दिला पाने की वजह से वीडी शर्मा ने जानबूझकर विंध्य क्षेत्र के दिवंगत नेता स्वर्गीय श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के बारे में अपमानजनक टिपण्णी की जिसकी वजह से भाजपा को सम्पूर्ण विंध्य में नगरीय निकाय चुनाव में ब्राह्मण वोटों का नुकसान हुआ।

अब देखना यह होगा की बीजेपी अध्यक्ष बी.डी. शर्मा अपने करीबी जिला अध्यक्ष पर क्या अनुशासनात्मक कार्यवाही करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *