और कितनी श्रद्धा: कॉल सेंटर की कई लड़कियों से थे आफताब के संपर्क, कहीं पहले भी तो कोई नहीं हुई फ्रिज में दफन..?
And how much faith: Aftab was in contact with many girls of the call center, even before no one was buried in the fridge..?
मुंबई की रहने वाली श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब का गुरुग्राम से भी गहरा नाता रहा है। पुलिस जांच में पता चला है कि वह साइबर सिटी के किसी कॉल सेंटर में काम कर चुका है। यह भी पता चला है कि इन कॉल सेंटर में काम करने वाली कई लड़कियां भी उसके संपर्क में थीं। इसे लेकर भी श्रद्धा और आफताब के बीच आए दिन झगड़ा होता था।
दिल्ली की महरौली थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस दौरान जब पुलिस को आफताब का गुरुग्राम कनेक्शन पता लगा तो दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस से संपर्क किया। स्थानीय पुलिस के हरकत में आने के साथ ही यहां का खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं।
कई कॉल सेंटर संचालकों से संपर्क किया गया है और उनके यहां पूर्व में काम करने वाले आफताब नामक युवकों की डिटेल मांगी गई है। माना जा रहा है कि इस डिटेल का मिलान हत्यारोपी आफताब से की जा रही पूछताछ के साथ किया जाएगा।
यह भी देखा जा रहा है कि इस प्रकार की कोई वारदात आफताब पहले भी तो अंजाम नहीं दे चुका। ऐसे में उस संपर्क में रहने वाली युवतियों की बाबत भी जानकारी जुटाई जा रही हैं।
बता दें कि आफताब जांच में पुलिस को सहयोग नहीं कर रहा है। ऐसे में अब पुलिस ने टेक्निकल जांच शुरू कर दी है। इस जांच में उसकी लोकेशन गुरुग्राम में अधिक मिल रही है। गुरुग्राम पुलिस ने आफताब का काला चिट्ठा रखने के लिए अपने स्तर पर काम रही है।
सहमति संबंधों को गलत नहीं मानते थे
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी आफताब ने पूछताछ में ये भी खुलासा किया है कि वह व श्रद्धा दोनों ही सहमति संबंधों में रहने को गलत नहीं मानते थे। दोनों ही अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से मौजमस्ती के साथ जीना चाहते थे। जब-जब उनके माता-पिता ने सहमति संबंधों में रहने के लिए मना किया तो दोनों ही कहते थे कि सहमति संबंधों में रहना गलत नहीं है।