old_feedspjirlarti8t8pgcfgodowitqbm6oqgtk

बीच बाजार में टूटकर गिरने लगे बिजली के जर्जर तार, मची भगदड

रीवा बाजार में अचानक खंभे से बिजली के जर्जर तार टूटकर गिरे, जिससे वहां भगदड़ मच गई। जिससे आसपास के व्यापारी जान बचाकर भाग खड़े हुए। हालांकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई, लेकिन इस मामले में बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है।

 

गुढ़ नगर चौहट्टा बाजार स्थित राम उजागर अवधियां के घर के.. सामने स्थित विद्युत पोल में सैकड़ों की संख्या में खुले करंटयुक्त तार वर्षो से झूल रहे थे। स्थानीय लोगों ने इस समस्या से कई बार विभाग को अवगत कराया गया। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया जिससे सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई। इस पर मौके पर झूलते तारों को तो ठीक नहीं किया गया अलवत्ता समस्या समाधान की फर्जी जानकारी अपलोड करा दी गई

 

मंगलवार को अचानक खुले तार टूटकर गिर गए जिससे पूरे बाजार में भगदड़ मच गई। बाहर दुकान लगाए व्यापारी अपनी जान बचाकर भागे, जिससे कई गिरकर लहूलुहान हो गए। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को इस घटना का जिम्मेदार बताया है। साथ ही कहा कि अभी भी बिजली विभाग ने खंभे में झूलते तारों को ठीक नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *