Screenshot_20221113-204747_Faceb

लोन दिलाने के नाम युवती ने स्कूल फ्रेंड को लगाया 1 लाख का चूना

 

खंडवा. खंडवा में एक शातिर लड़की ने अपनी ही स्कूल फ्रेंड को 1 लाख से ज्यादा का चूना लगा दिया। युवती ने अपने आप को बैंक का अफसर बताती थी और उसकी स्कूल फ्रेंड को लोन की जरुरत थी और पुरानी दोस्त होने के नाते उसने खुद को बैंक अफसर बनाने वाली युवती से संपर्क किया था।




शातिर युवती ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया और लोन दिलाने के नाम पर कमीशन लगने की बात कहकर अलग अलग बार में करीब 1 लाख 10 हजार रुपए ले लिए।




महीनों गुजरने के बाद भी जब लोन नहीं मिला तो पीड़ित युवती को अपने साथ हुए फ्रॉड का एहसास हुआ जिसके बाद उसने पुलिस थाने में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की तब कहीं जाकर उसकी शिकायत पर आरोपी युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।




लोन के नाम पर लगाया चूना खंडवा के बड़ाबम चौक की रहने वाली एक 21 साल की युवती ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि वो गरीब परिवार से है। 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद एक दुकान पर काम करती है।





परिवार पर रिश्तेदारों का कुछ कर्ज था जिसे चुकाने के लिए उसे पर्सनल लोन लेना था। उसके साथ स्कूल में पढ़ने वाली निशा साठे खुद को बैंक का अफसर बताती थी और लग्जरी लाइफ जीते थी जिसके कारण युवती को विश्वास हो गया कि निशा बैंक में ही अधिकारी है लिहाजा उसने लोन के लिए उससे संपर्क किया।




निशा ने युवती को भरोसा दिलाया कि वो उसे पर्सनल लोन दिला देगी लेकिन इसके लिए कमीशन लगेगा। क्योंकि युवती को जरुरत थी इसलिए वो तैयार हो गई। इसके बाद निशा हफ्ते-दो हफ्ते में उसे फोन कर आजकल में लोन पास होने की बात कहते हुए अधिकारियों को लोन पास कराने के एवज में पैसों की डिमांड करने लगी।




लोन की चाहत में युवती ने अलग अलग बार में निशा को करीब 1 लाख 10 हजार रुपए दे दिए लेकिन आठ महीने बाद भी जब उसे लोन नहीं मिला तो उसने निशा से संपर्क किया पर निशा ने उसका फोन उठाना ही बंद कर दिया जिसके बाद युवती को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उसने शिकायत दर्ज कराई।





लग्जरी लाइफ जीती है निशा, हो चुका है तलाक बताया गया है कि आरोपी युवती निशा साठे लग्जरी लाइफ जीती है। उसकी शादी रतलाम में पदस्थ एक कांस्टेबल से हुई थी। उसने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर भी खुद को बैंक ऑफिसर लिख रहा है। निशा के पति से संपर्क करने पर पता चला है कि वो निशा को तलाक दे चुका है।




पीड़ित युवती के मुताबिक निशा की एक बहन भी है जो इंदौर में रहती है ऐसे में उसके इंदौर में होने की आशंका भी जताई जा रही है। सीएम हेल्पलाइन में युवती के द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपी निशा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *