मोहन भागवत पीएम मोदी को भी दे दो यह ज्ञान ताकि शांत हो जाए मणिपुर, पीएम अभी तक वहां गए नहीं है, संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर दिग्विजय सिंह ने किया पलटवार
इंदौर। निजी कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह संघ प्रमुख के मणिपुर वाले बयान पर बोले मैं अनुरोध करूंगा भागवत जी को कि यह ज्ञान प्रधानमंत्री को भी दे, अभी तक वह मणिपुर नहीं गए है। सरकार में अविश्वास प्रस्ताव आने के सवाल पर जवाब दिया कि अभी तो सरकार बनी है, अभी शपथ ग्रहण हुआ है, देखते है आगे क्या होता है। नीतीश कुमार को लेकर सिंह ने कहा कि उनका मिजाज देश भर जानता है।
बीजेपी नेताओ को सोशल मीडिया से मोदी का परिवार लाइन हटाने का आदेश मिलने पर बोले कि मोदी परिवार तो बन चुका है, जितने भी भ्रष्ट लोग है वह मोदी परिवार के बन चुके है। शर्म की बात है, शर्म के कारण उन्होंने हटाया होगा और संघ परिवार का भी आदेश होगा, क्योंकि परिवार तो संघ परिवार है, यह कौनसा मोदी परिवार खड़ा हो गया। मोदी की तीसरी सरकार में किसी मुस्लिम के ना शामिल किए जाने पर कहा कि उन पर निर्भर करता है, उनका विवेक है। यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर बोले देखिए क्या होता है।
ये कहा था भागवत ने
नागपुर में संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग के समापन पर स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि मणिपुर में पिछले 1 साल से हिंसा भड़की हुई है, उस पर चिंता करने की आवश्यकता है। पिछले 10 साल से वहां शांति थी, लेकिन एक बार फिर वहां गुण कल्चर उठ खड़ा हुआ है। इसे जल्द से जल्द सुलझाने की आवश्यकता है।