चुनाव से रोकने ईडी का छापा मेरे यहां पड़ेगा
सेमरिया क्षेत्र की एक -एक जनता को पता है कि मैं किसके लिए लड़ाई लड़ रहा हूँ। चुनाव में एक तरफा विद्रोह करके जनता ने इन्हें नहीं हराया, तो फिर सेमरिया की जनता को कोई दूसरा अभय मिश्रा नहीं मिलेगा।
मुझे जेल जाने का डर नहीं..
सेमरिया विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा के निज निवास सुमन वाटिका रीवा में ई.डी का छापा पड़ने के बाद यह बात पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि मुझे जेल जाने का डर नहीं है। लेकिन मेरे बच्चे जो लंदन में पड़े हैं। दून में पड़े हैं। उनके खिलाफ भी ई.डी मामला बनाकर उन्हें जेल भेज देगी। जबकि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है। मेरी कई कंपनियां हैं। हर कंपनी में मेरे बच्चे और पत्नी के नाम है। जबकि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है।
सेमरिया प्रत्याशी अभय मिश्रा के समर्थन में विभिन्न दलों के पदाधिकारियो ने ली कांग्रेस की सदस्यता
राजेन्द्र के कहने पर ईडी आई
उन्होंने कहा कि मुझे 48 घंटे पहले ही मेरे किसी शुभ चिंतक ने बता दिया था, कि आप के यहां ईडी का छापा पड़ने वाला है। गृहमंत्री अमित शाह रीवा आए हुए थे। उन्हें राजेन्द्र शुक्ला ने समझा दिया, कि अभय मिश्रा को बोतल में बंद करो। नहीं तो आठों विधान सभा यह व्यक्ति हरा देगा। मेरी लड़ाई जनता स्वयं लड़ लेगी।
रीवा में राजेन्द्र की बीजेपी…
आप सभी को पता है तीन बार राजेन्द्र शुक्ला सिंगरौली के प्रभारी मंत्री रहे हैं। सिंगरौली प्रदेश की आर्थिक राजधानी है। सी.एम साहब से राजेन्द्र शुक्ला के गहरे संबंध है। रीवा में कुशाभाऊ ठाकरे की बीजपी नहीं है। राजेन्द्र शुक्ला के ठेके की बीजेपी है। मुझे चुनाव से रोकने के लिए ई.डी का छापा पड़ा है। मुझे विश्वास है कि सेमरिया की जनता मेरी लड़ाई लड़ लेगी।