मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 49 नए मरीज, अकेले भोपाल में मिले 22 केस

देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है

देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। लगातार कई दिनों से पूरे देशभर में कोरोना के 10,000 से ज्यादा दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों में मध्यप्रदेश की भी भागीदारी कम नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को मध्यप्रदेश में कोरोना के कुल 49 मामले सामने आए हैं। नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना कुल मामले 279 हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को अकेले भोपाल में कोरोना के 22 मरीज मिले हैं

REWA NEWS : आबकारी अमला बना मूकदर्शक,हाइवे में ही नियम विरुद्ध शराब दुकान हो रही संचालित,

जिसके बाद भोपाल में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 99 पहुंच गई है। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 694 सैंपलों की जांच हुई जिसमें से 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अकेले भोपाल की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में 128 सैंपल्स की जांच हुई। वहीं, प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज केवल 3 जिलों भोपाल, इंदौर और ग्वालियर से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *