images (6)

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए जरूरी खबर है। छिंदवाड़ा से नैनपुर के बीच रोजाना 2 पैसेंजर ट्रेने चलेंगी। पहली ट्रेन सुबह 6.45 बजे छिंदवाड़ा से रवाना होगी और सुबह 11.15 बजे नैनपुर पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन छिंदवाड़ा से शाम को छह बजे रवाना होगी जो रात 10.30 बजे नैनपुर पहुंचेगी। इसी तरह नैनपुर से प्रतिदिन सुबह 6.45 बजे ट्रेन रवाना होगी और शाम को 11.15 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन शाम छह बजे नैनपुर से रवाना होगी जो रात 10.30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। हालांकि इसकी तिथि अभी जारी नहीं हुई है।

 


वही जबलपुर रेल मंडल ने एक और नई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जो रीवा से उदयपुर के बीच चलेगी।31 जुलाई रविवार से यह ट्रेन शुरू होगी।यह ट्रेन सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर मार्ग से बीना, गुना होते हुए राजस्थान के उदयपुर में तक जाएगी। यह ट्रेन रीवा से रात 8.55 पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:00 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

वही आज 30 जुलाई को ट्रेन संख्या 11465 सोमनाथ एक्सप्रेस सोमनाथ स्टेशन की जगह अहमदाबाद स्टेशन से चलाई जाएगी। इसके अलावा ट्रेन 09185 मुंबई सेंट्रल-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस 30 जुलाई तक प्रति शनिवार मुंबई सेंट्रल से और ट्रेन 09186 छपरा-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस 31 जुलाई तक प्रति रविवार को छपरा से चलेगी।इन ट्रेनों के फेरे बढाए गए है।

अगस्त में चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

  1. गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 4 अगस्त से 29 सितंबर तक हर गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे से।
  2. गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 7 अगस्त से 2 अक्टूबर तक हर रविवार को अगरतला स्टेशन से दोपहर 3 बजे से।
  3. गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 5 अगस्त से 19 अगस्त तक (तीन ट्रिप) हर शुक्रवार को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे से।
  4. गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 6 अगस्त से 20 अगस्त तक (तीन ट्रिप) हर शनिवार को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से।
  5. गाड़ी संख्या 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 7 अगस्त एवं 14 अगस्त (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9.15 बजे से।
  6. गाड़ी संख्या 02180 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 8 अगस्त एवं 15 अगस्त (सोमवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से।
  7. गाड़ी संख्या 02184 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 9 अगस्त एवं 16 अगस्त (मंगलवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से।
  8. गाड़ी संख्या 02183 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 10 अगस्त एवं 17 अगस्त (बुधवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे से।
  9. गाड़ी संख्या 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 21 अगस्त (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे से।
  10. गाड़ी संख्या 02178 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 21 अगस्त (रविवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से।

 

9 अगस्त से गौरव ट्रेन चलेगी

  • अगस्त में आईआरसीटीसी दक्षिण भारत की यात्रा करवाने के लिए भारत गौरव ट्रेन शुरू करने जा रहा है।
  • यह ट्रेन 9 अगस्त को साउथ इंडिया टूर के लिए रवाना की जाएगी और 13 दिनों की इस यात्रा में हैदराबाद, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तंजौर, कांचीपुरम, महाबलीपुरम और श्रीसेलम (मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग) के महत्वपूर्ण मंदिरों व स्मारकों का भ्रमण व दर्शन कराएगी।
  • इस ट्रेन को मथुरा, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी व नागपुर रेलवे स्टेशनों पर हाल्ट की सुविधा दी गई है।
  • इस पूरी यात्रा के दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 7000 किमी की यात्रा पूरी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *