कौन है रामायण पाण्डेय जिनका नाम रीवा लोकसभा सीट में सबसे आगे चल रहा
रीवा: जिले की लोकसभा सीट को लेकर प्रत्याशियों के खोज में निकले कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के सामने सभी चारो खाने चित्त नजर आए
रीवा लोकसभा सीट को लेकर कई नामों पर मंथन होता रहा लेकिन जैसे एक नाम रामायण पाण्डेय का सामने आता है तो आखों में बधी पट्टी अचानक से खुल जाती हैं
रीवा लोकसभा सीट नए चेहरे को उतार सकती है बीजेपी एक नाम ने सबको चौकाया
मीडिया सूत्रों की माने तो रामायण पाण्डेय को लेकर किसी को अंदाजा नहीं था की यह नाम सबसे आगे चलेगा
लोकसभा सीट को लेकर प्रत्याशियों की रेस में कई नाम आए कई बीजेपी नेता तो अपने आपको पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुके है और लोकसभा का नेता मान रहे है
रीवा लोकसभा सीट नए चेहरे को उतार सकती है बीजेपी एक नाम ने सबको चौकाया
कौन है बीजेपी के रामायण पाण्डेय?
रामायण पाण्डेय बीजेपी के संघर्षशील, सरल स्वभाव के नेता माने जाते है,, उन्होंने बीजेपी से छात्र राजनीति से 1984/85 में जुड़े और छात्र संघ अध्यक्ष रहे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त इस तारीख को आयेगी जल्दी देखें
बीजेपी में रहते हुए उन्हे कई दायित्व मिला महामंत्री , 1995 के लगभग मंडल अध्यक्ष रहे , जिला पदाधिकारी की बात करे तो जिला मंत्री का भी दायित्व मिला और जमीनी स्तर का नेता माना जाता है
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त इस तारीख को आयेगी जल्दी देखें
आपको बता दे की 1999/2000 में जनपद सदस्य भी चुने गए ,, वही 2005 में मऊगंज जनपद उपाध्यक्ष रहे जमीनी नेता होने के कारण लोगों के काफी नजदीकी रही है इनकी सादगी और सरल स्वभाव को देखते हुए 2008 इन्हे विधानसभा देवतालाब का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया और उसके बाद 2015 के आसपास फिर से जनपद सदस्य के रूप में चुने गए
ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का सर्वे तत्काल आरंभ करने का आदेश
बता दे की रामायण पाण्डेय एक सरल स्वभाव के नेता माने जाते हैं जिनकी छवि लोगों के बीच में आज भी कई बड़े नेताओं से ज्यादा जिसका परिणाम यह होता है की विधानसभा चुनाव में काफी वोट मिलते है
जानकारी के मुताबिक 2015 में इन्हे मऊगंज विधानसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया था
विंध्य के इस स्कूल में भूत है..? चिल्लाने लगती हैं छात्राएं’ असिस्टेंट कमिश्नर ने भेजी जांच टीम
मिडिया से दूर होने के कारण कभी मिडिया की नजर में नही रहे लेकिन संगठन में आज भी अच्छी मजबूती के साथ पकड़ है अब यह भी कयास लगाए जा रहे की रीवा लोकसभा सीट से रामायण पाण्डेय को मौका मिल सकता है!