विंध्य के इस स्कूल में भूत है..? चिल्लाने लगती हैं छात्राएं’ असिस्टेंट कमिश्नर ने भेजी जांच टीम

 स्कूल में भूत है..! ‘बाल खोलकर चिल्लाने लगती हैं छात्राएं’ अजीब-अजीब हरकतें

Shahdol  News: आदिवासी विकास विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आंनद राय सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल पहुंची है। सभी बच्चों की विभिन्न प्रकार की जांच की जा रही है। डॉक्टर और मनोचिकित्सा बच्चों को काउंसलिंग कर रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने नवदंपत्तियों को वैवाहिक जीवन की दी शुभकामनाएँ

 

Shahdol News: शहडोल जिले के बुढ़ार विकासखंड में एक स्कूल इन दिनों चर्चाओं में है। स्कूल आते ही बच्चे स्कूल प्रांगण में रही प्रार्थना के दौरान एक-दूसरे को देख झूमने लगते हैं। यहां पढ़ने वाली छात्राएं अजीब-अजीब हरकतें कर रही हैं और अचानक रोने लगती हैं। छात्राओं की हरकतें देखकर स्कूल में झाड़ फूक कराया जा रहा है। झाड़ फूंक के कुछ देर बाद बच्चे अजीब हरकते करना बंद कर देते हैं। छात्राओं के इस तरह के व्यवहार से पालकों और ग्रामीणों में स्कूल में भूत-प्रेत का साया होने का अंदेशा होने लगा है।

रीवा क्यों  प्रसिद्ध है ? Why is Rewa famous?

 

मामला शहडोल जिले के बुढ़ार विकासखंड के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय छोटकी टोला  का है। जहां स्कूल आते ही छत्राएं किसी समस्या के चलते अजीब हरकत कर रही हैं। इनको देखकर ऐसा लगता है जैसे इन पर भूत प्रेत का कोई साया चढ़ गया है। अचानक हुई इस घटना से स्कूल के टीचर भी परेशान हैं।

नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा : रीवा ,सतना ,भोपाल,जबलपुर ,सागर ,दतिया ,उज्जैन ,मंदसौर सहित 66 अनफिट सरकारी नर्सिंग कॉलेज !

मामले को लेकर आदिवासी विकास विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आंनद राय सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। सभी बच्चों की विभिन्न प्रकार की जांच की जा रही है। डॉक्टर और मनोचिकित्सा बच्चों को काउंसलिंग कर रहे हैं। पिछली बार भी जिले में इस तरह के मामले सामने आए थे। लेकिन, काउंसलिंग करने के कुछ दिनों के अंदर यह दिक्कत दूर हो गई थी।

 

यह भी अंदेशा लगाया जा रहा , की हो सकता स्कूल की बच्ची किसी डर के साये में अब स्थानीय ग्रामीणों में डर का भी माहौल बना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *