एमपी में नहर फूटने से रीवा सीधी टनल में भरा पानी

एमपी में नहर फूटने से रीवा सीधी टनल में भरा पानी

एमपी में बड़ी घटना हुई है। यहां सीधी से रीवा के बीच बनी प्रदेश की सबसे बड़ी सड़क सुरंग में पानी भर गया है। नेशनल हाइवे पर बनाई गई इस सुरंग में बाणसागर नहर का पानी घुस गया जिससे यातायात रुक गया। गुरुवार रात को यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सुबह यातायात बहाल कर दिया गया है।

एमपी में बड़ी घटना हुई है। यहां सीधी से रीवा के बीच बनी प्रदेश की सबसे बड़ी सड़क सुरंग में पानी भर गया है। नेशनल हाइवे पर बनाई गई इस सुरंग में बाणसागर नहर का पानी घुस गया जिससे यातायात रुक गया। गुरुवार रात को यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सुबह यातायात बहाल कर दिया गया है।

Rewa-Bilaspur Express Train को लेकर BIG UPDATE

सुरंग में पानी घुस जाने की यह घटना बाणसागर नहर के फूट जाने के कारण हुई। सीधी में नहर फूट जाने से बाणसागर का पानी सुरंग में भर गया। गुरुवार देर रात सुरंग में पानी भर जाने से सीधी रीवा के बीच यातायात थम गया। सूचना मिलते ही नहर को बंद कराया गया और सुरंग में से पानी निकालने का काम शुरु किया गया। सुरंग खाली करने के बाद शुक्रवार को सुबह यहां से दोबारा यातायात शुरु कराया गया।
गौरतलब है कि यह सुरंग रीवा और सीधी के बीच यातायात के लिए बेहद उपयोगी साबित हुई है। सुरंग के कारण सीधी से रीवा की दूरी सात किलोमीटर कम हो गई है। यातायात सुगम होने के साथ ही करीब 45 मिनट का समय भी कम लग रहा है। यह सुरंग पर्यावरण संरक्षण एवं वन्य जीवों के लिए सहायक सिद्ध हुई।
नेशनल हाइवे की सड़क पर बनी सुरंग सीधी की ओर जिस स्थान पर समाप्त होती है, वहां इसके ऊपर से बाणसागर बांध की नहर गुजर रही है। बाणसागर बांध से इस नहर के माध्यम से ही यूपी को पानी भेजा जाता है। सड़क की सुरंग के ऊपर से यह नहर और एक सड़क गुजर रही है। इस नहर को बंद करके एक्वाडक्ट का निर्माण किया गया था। इसी नहर का पानी सुरंग में घुस गया जिससे यातायात थम गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *