MP News: शिवराज कैबिनेट में 40 किमी के पश्चिम भोपाल बायपास को मंजूरी दी, इंदौर को भी होगा फायदा

भोपाल में तीन हजार करोड़ रुपये में बनने वाले बायपास में एक रेलवे ब्रिज, दो फ्लायओवर और 15 अंडरपास बनाए जाएंगे। यह मंडीदीप के पहले से शुरू होकर कोलार रोड होते हुए फंदा के आगे देवास-इंदौर मार्ग से जुड़ेगा।

सावन और रक्षाबंधन पर प्रदेश को अनेकों सौगाते देने के बाद शिवराज कैबिनेट ने भोपाल को बड़ा तोहफा दिया है। भोपाल में बढ़ते ट्रेफिक दबाव को देखते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 40.90 किमी के भोपाल बायपास को मंजूरी दे दी है। ये बायपास मंडीदीप के पहले से शुरू होकर कोलार रोड होते हुए फंदा पर देवास-इंदौर मार्ग से जुड़ेगा। यह बायपास 3 हजार करोड़ की राशि से बनाया जाएगा। इस बायपास के बनने से भोपाल के साथ ही इंदौर को भी फायदा होगा।

Rewa News: इससे बड़ी बदनसीबी कुछ नहीं! 1 दिन पहले जन्मे बच्चे से मिलने जा रहे आर्मी जवान की मौत

भोपाल में तीन हजार करोड़ रुपये में बनने वाले बायपास में एक रेलवे ब्रिज, दो फ्लायओवर और 15 अंडरपास बनाए जाएंगे। यह मंडीदीप के पहले से शुरू होकर कोलार रोड होते हुए फंदा के आगे देवास-इंदौर मार्ग से जुड़ेगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार भोपाल का नया बायपास 40.90 किमी का रहेगा। चार लेन बायपास के साथ दो लेन की सर्विस रोड भी बनाई जाएगी। परियोजना लागत की चार प्रतिशत राशि पांच किस्तों में तो शेष राशि 15 वर्षों में किस्तों में दी जाएगी। इस बायपास के बनने से वाहन भोपाल शहर में नहीं आएंगे। मंडीदीप से कोलार, रातीबड़, फंदा होते हुए देवास-इंदौर मार्ग पर आ जाएंगे। भोपाल की हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा किया।

MP News:चुनाव से पहले शिवराज ने महिलाओं को दिया तोहफा,450 रुपये में गैस सिलेंडर, 250 रुपये राखी के लिए

25 किमी की दूरी कम हो जाएगी 
नए बायपास के निर्माण से भोपाल जाने की जरूरत नहीं होगी। इससे 25 किमी का दूरी कम हो जाएगी। मंडीदीप के पहले बायपास फंदा के आगे देवास-इंदौर मार्ग से जुड़ जाएगा। इससे मंडीदीप और भोपाल शहर से गुजरने वाले ट्रैफिक में फंसने की समस्या और उसके कारण लगने वाला अतिरिक्त समय भी बचेगा। इस नए बायपास से जबलपुर और नर्मदापुरम से आने जाने वाले लोगों का इंदौर से सीधा जुड़ाव हो जाएगा। इस सड़क पर सिक्स लेन और फोर लेन रोड बड़े और भारी यातायात के लिए और सर्विस रोड स्थानीय यातायात के लिए होगी।

Rewa-Bilaspur Express Train को लेकर BIG UPDATE

इन शहरों को जोड़ेगा बायपास 
भोपाल ओबेदुल्लागंज से शुरू होकर रायसेन, विदिशा, बैरसिया, ब्यावरा  को क्रॉस करते हुए यह बायपास भोपाल, देवास, मार्ग को भौरी जोड़़ से जोड़ेगा। दूसरी तरफ पिछले दिनों हाईकोर्ट की फटकार के बाद इंदौर-देवास बायपास की मरम्मत का काम भी एनएचआई ने शुरू करवाया है, जिसके लिए तीन माह की समय सीमा दी गई है। दरअसल इंदौर-देवास बायपास शुरू से ही विवादित रहा है। हैदाराबाद के जिस ठेकेदार कंपनी गायत्री प्रोजेक्ट को टोल वसूली और निर्माण का ठेका दिया था, उसने रखरखाव पर कोई ध्यान नहं दिया। जिसके चलते पिछले दिनों पुणे की कंपनी के 63 करोड़ में रखरखावका ठेका दिया गया है।

यह है प्रोजेक्ट 
– 3 हजार करोड़ की बड़ी राशि से निर्मित होगा।
– 40.90 किलोमीटर लंबा होगा।
– एक सिक्स लेन ROB होगा।
–  2 फ़्लाइओवर होंगे
– 15 अंडरपास होगें
– दो बड़े जंक्शन बनाये जाएंगे
– क्षेत्र की 10 लाख आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *