डिजिटल दुनिया में अलग पहचान बना रहे विंध्य के ‘सुयश’

रीवा टाइम्स में हम प्रदेश के यूथ्स के लिए कोई न कोई पर्सनालिटी की स्टोरी लाते रहते हैं। जिससे देश प्रदेश के यूथ्स को इंस्पिरेशन मिले। आज हम जिनके बारे में बताने जा रहे हैं वह हैं सुयश दुबे। सुयश डिजिटल वर्ल्ड में धीरे-धीरे अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। वह केवल 22 वर्ष के हैं और रीवा की एक मीडिया कंपनी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) पद पर काम कर रहे हैं।

सुयश बताते हैं की उनका डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट क्रिएशन बिज़नेस के तरफ रुझान कक्षा 11वीं से ही हो गया था। जहां अन्य बच्चे गेम्स और मूवीज में अपना समय वेस्ट कर रहे थे, सुयश घंटो अपने लैपटॉप में घुसे डिजिटल मार्केटिंग के फंडे समझ रहे थे। बिना कही से कोडिंग की फॉर्मल क्लासेस लिए उन्होंने अपने लिए खुद शुरुआत में एक वेबसाइट बनाई। सुयश बताते हैं उन्हें डिजिटल स्पेस में क्रिएटिव काम करने का कीड़ा है वे कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। उनकी विशेष रुचि Adtech सेक्टर में है।

REWA NEWS: WHITE TIGER SAFARI में अब नहीं सुनाई देगी विंध्या की दहाड़ ,ये रही बड़ी बजह

मिला अवसर, निखरे सुयश

सुयश के टैलेंट का उनके मौसेरे भाइयो को पता चला। जो रीवा की जानी मानी मीडिया कंपनी ‘रीवा रियासत’ के मालिक हैं। जो की सुयश की लाइफ के लिए टर्निंग पॉइंट बन गया। कंपनी की ग्रोथ के लिए सुयश ने काफी काम किये। उन्होंने कई इंटरनेशनल ब्रांड्स के साथ एडवरटाइजिंग डील्स में अहम भूमिका निभाई। वे अपने भाइयों के साथ मिल कर लगातार कंपनी की ग्रोथ के लिए काम कर रहे हैं।

Rewa News : एमबीबीएस की पढ़ाई करने चीन गई रीवा की बेटी की कार्डियक अटैक से मौत

सुयश बताते हैं कि आने वाले समय में वे डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स कि मदद करने एक Start Up स्टार्ट करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं। जोकि एक तरह की adtech कंपनी होगी। जो पब्लिशर्स कि रेवेन्यू ग्रोथ के लिए हेल्प करेगी।

यहाँ के रहने वाले है सुयश 

सुयश का जन्म नागपुर में हुआ और ज्यादातर स्कूली एजुकेशन भी उन्होंने वहीं से प्राप्त की है। वे अब रीवा में काम के साथ साथ रीवा की एमसीयू यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में डिग्री भी ले रहे हैं। सुयश मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुख रखते हैं। उनके पिता सतानंद दुबे छिंदवाड़ा के रेमंड टेक्सटाइल्स में जॉब करते हैं तो वहीं उनकी माँ नीलम दुबे प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। सुयश बताते हैं की उनके माता-पिता और बड़े भाई  अंकित दुबे ने उनका हमेशा साथ दिया। अपने लाइफ के बड़े बड़े डिसीजन्स सुयश खुद लेते हैं और उनकी फॅमिली हमेशा उन्हें सपोर्ट करती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *