Ujjain News: 15 करोड़ कैश जब्त, पुलिस ने प्रदेश के इतिहास में सट्टे पर सबसे बड़ी कार्रवाई
MP News: उज्जैन पुलिस ने बड़ी सट्टा कार्रवाई की है. पुलिस ने उज्जैन में T20 वर्ल्ड कप मैच में सट्टा खिलाने और लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान सटोरियों से 14 करोड़ से अधिक नकद और कई विदेशों की करेंसी बरामद की है
पुलिस ने प्रदेश के इतिहास में सट्टे पर सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके पास से 15 करोड़ रुपये नकद सहित भारी मात्रा में विदेशी करंसी जब्त की है।
कैसे हुई कार्रवाई
– सबसे पहले टीम ने नील गंगा थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम टीम के साथ 19 ड्रीम्स कॉलोनी के डुप्लेक्स नंबर 18 में पीयूष चोपड़ा के मकान में दबिश दी. यहां पंजाब, राजस्थान व मध्य प्रदेश के 9 सटोरिये मिले, जिनसे क्रिकेट T20 वर्ल्ड कप के बांग्लादेश व नीदरलैंड मैच को लेकर 41 मोबाइल, 11 लैपटॉप, एक मेक मिनी, एक आईपैड, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सिम, 2 पेन ड्राइव, तीन मेमोरी कार्ड और अन्य उपकरण जब्त किए गए. ये 9 आरोपी मध्य प्रदेश के नीमच, राजस्थान के निम्बाहेड़ा और पंजाब के लुधियाना के निवासी हैं. वहीं, फरार पीयूष चोपड़ा उज्जैन का रहने वाला है.
साथ ही आरोपियों से 41 मोबाइल फोन, 19 लैपटॉप, 5 मैक-मिनी, 1 आईपैड, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सिमें, 2 पेनड्राइव, 3 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जब्त किए गए हैं। आरोपी पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश के निवासी हैं।