tons fall rewa

टोंस वाटर फाल को फिर खोलने की तैयारी

रीवा : भोपाल में वन कर्मियों को यह ट्रेनिंग दी जा रही है कि वाटर फाल में आने वाले पर्यटकों से किस तरह का व्यवहार रखा जाये। साथ ही पर्यटकों के आने से जो राजस्व आयेगा, उसे किस मद में भेजना है। सूचना विवरण बोर्ड कहां लगाये जायें कि पर्यटकों को वाटर फाल तक पहुंचने में दिक्कत न हो। इसके अतिरिक्त वाटर फाल खूबसूरत बनाने क्या-क्या नया किया जा सकता है, यह जानकारी भी ट्रेनिंग के दौरान दी जा रही है।

REWA RAILWAY NEWS : रीवा में इंटरलॉकिंग का काम सुरु ! ये ट्रेने रहेंगी निरस्त, जाने विस्तार से

वन परिक्षेत्र सिरमौर अंतर्गत स्थित टोंस वाटर फाल को फिर शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिये ‘वाटर फाल में तैनात स्टाफ को ट्रेनिंग के लिये भोपाल भेजा गया है। बताया गया है कि लगभग ढाई साल पहले इस टोंस वाटर फाल में एक हादसा हो गया था। जिसके बाद से वन विभाग ने इस वाटर फाल को बंद कर दिया। बंद किये जाने के बाद भी पर्यटक यहां चोरी छिपे आते रहे। जिस पर वन विभाग ने यहां वन कर्मियों की तैनाती कर दी।

MP News: ग्राम पंचायत सचिवों को सातवां वेतनमान, 6 से 13 हजार रुपये का होगा लाभ- श‍िवराज सिंह चौहान 

वन कर्मियों को तैनात किये जाने के बाद पर्यटकों का यहां आना बंद हो गया। विभाग ने इस वाटर फाल को शुरू करने का प्रयास पिछले साल किया था। विभाग की मंशा थी कि वन समितियों के हाथ में टोंस वाटर फाल का संचालन दे दिया जाये। इसके लिये वन समितियों को पत्र लिख कर प्रस्ताव मंगाये गये थे।

Rewa News: ग्राम पंचायत गाढ़ा 137 में पीसीसी निर्माण में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार

लेकिन किसी भी समिति ने प्रस्ताव नहीं भेजा। अब टोंस वाटर फाल में तैनात स्टाफ को ट्रेनिंग के लिये भोपाल बुलाया गया है। जिससे माना जा रहा है कि मुख्यालय स्तर पर वाटर फॉल को फिर शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। मसलन पूर्व में वाटर फाल को वन समितियों को दिये जाने की जो योजना बनाई गई थी। वह योजना अब बंद कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *