एकल ग्राम नल जल योजना से इटहा झंडी गांव के निवासियों को पानी की समस्या से मिली निजात.
29 घरों में कनेक्शन कर पानी पहुंचाया गया.
एकल ग्राम नल जल योजना गांव के रहवासियों के लिये वरदान साबित हो रही है। पहले गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत पचपहरा के इटहा डंडी गांव के लोग पानी की समस्या से जूझते थे। इन्हें पानी के लिये दूर तक जाना पड़ता था मगर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैकेनिकल खण्ड द्वारा नल जल योजना ने उनकी पानी की समस्या को दूर कर दिया। एकल नल जल योजना से गांव के 29 घरों में कनेक्शन कर पानी पहुंचाया जा रहा है।
REWA NEWS : गुढ़ थाने में पीड़ित की नहीं लिखी गई FIR पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
योजना के तहत पांच हजार लीटर की टंकी से घर-घर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। गांववासी बताते हैं कि पहले हैण्डपंप से पानी भरते थे जिसमें लम्बी लाइन लगती थी और पानी भी मीठा नहीं था। अब यह समस्या दूर हुई हमारे घर में नल से मीठा पानी आने लगा और पानी की समस्या से निजात मिली।