राजस्थान की भजन लाल शर्मा में दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा के पद को कोर्ट में चुनौती है,
जिसकी अगली सुनवाई 21 जनवरी 2024 को होनी है
दरअसल, 115 सीटें जीतकर राजस्थान में बीजेपी के भजन लाल शर्मा की सरकार बन गई और कामकाज करना भी शुरू कर दिया है।
सीएम शर्मा के साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा हैं। 15 दिसंबर 2023 को विद्याधरनगर से विधायक दीया कुमारी व दूदू से विधायक प्रेमचंद बैरवा ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित समारोह में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ली थी।
अगले दिन 16 दिसंबर 2023 को वकील ओम प्रकाश सोलंकी ने राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर खंडपीठ में जनहित याचिका दायर कर दी।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में वकील ओमप्रकाश सोलंकी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री पद संवैधानिक नहीं है। इस पद का संविधान में कोई उल्लेख नहीं है। यह महज राजनैनिक पद है। इसलिए उन्होंने कोर्ट में डिप्टी सीएम पद को चुनौती दी है।