सीमांकन लंबित रखने पर तहसीलदारों को लगेगा जुर्माना : कलेक्टर

राजस्व कार्य में दक्ष नहीं होेने पर पटवारियों की रुकेगी वेतन,कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक

छतरपुर : कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में राजस्व अधिकारियों को लंबित राजस्व प्रकरणों को मुख्यमंत्री जनसेवा_अभियान के दूसरे चरण में ही निराकरण के निर्देश दिए गए। साथ ही तहसीलदारों पर लंबित सीमांकन प्रकरण समय सीमा में नहीं निपटाने पर जुर्माना लगाने के लिए निर्देशित किया गया।

रीवा, सीधी,सिरमौर, सेमरिया, त्यौंथर ,देवतालाब सहित हारने वाली सीटों पर लगभग तीन माह पहले प्रत्याशी तय करेगी कांग्रेस!
कलेक्टर श्री जी.आर. ने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौती नामांतरण, न्यायालीन प्रकरणों, भू-अर्जन सहित राजस्व संबंधी बिन्दुओं की समीक्षा की। बैठक में एडीएम श्री नमः शिवाय अरजरिया सहित राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने सीमांकन के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए सोमवार से सीमांकन सप्ताह मनाकर प्रकरण निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो पटवारी अपने राजस्व कार्य में दक्ष नहीं है उनकी सैलरी रोकें और उन्हें ट्रेनिंग दे। उन्होंने बंटवारे के प्रकरण निपटाने, नक्शा शुद्धिकरण तथा मृत पंजी से जानकारी लेकर तत्काल संबंधित का फौती नामांतरण करते हुए अंत्येष्टी एवं परिवार सहायता राशि देने के निर्देश दिए।

Baghela Museum Rewa : ऐसा बर्तन जो बता देता है भोजन में जहर है, ताला तोड़ो तो पकड़ लेता है हाथ
धारणाधिकार एवं स्वामित्व के पेंडिंग केसों को 10 दिनों का अल्टीमेटम देकर सुलझाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समयानुसार काम में प्रोग्रेस नहीं होने पर संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदारों पर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंने बीपीएल कार्ड के आवेदन का परीक्षण का शिथिल तरीके से बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने 6 माह के 100 अधिक प्रकरण लंबित होने पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *