बागेश्वर धाम के नाम पर महिलाओं को झांसे में ले रहे ठग

इंदौर. बागेश्वर धाम के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का फायदा ठगों द्वारा उठाया जा रहा है, वे भोले-भाले लोगों को मैसेज कर घर बैठे कमाने का लालच देकर हजारों रुपए की ठगी कर रहे हैं, मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में ऐसे कई मामले आए हैं, जिनमें पहले महिलाओं को बागेश्वर धाम के नाम पर विश्वास में लिया जाता है, इसके बाद उनसे रुपए ऐंठ लिए जाते हैं।



जानिये क्या है बागेश्वर धाम के नाम पर ठगी का मामला

दरअसल इन दिनों बागेश्वर धाम को लेकर लोगों में काफी आस्था है और इसी का फायदा उठाया जा रहा है। इंदौर के स्कीम नंबर 136 निवासी सुशीला बाई को मैसेज के जरिए घर बैठे कमाई करने का मैसेज दिया गया। महिला को बताया गया कि बागेश्वर धाम से गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए पेंसिल उपलब्ध कराई जाती है। आपको पेंसिल और प्रसिद्ध कंपनी का पैकेट भेजेंगे, उनकी पैकिंग करना है। महीने में 15 से 30 हजार का फायदा होगा।




महिला ने विश्वास कर अन्य महिलाओं को भी जोड़ लिया। बाद में मेटेरियल भेजने के लिए पहले राशि जमा करने के लिए कहा गया। 8 महिलाओं ने राशि जमा की, किसी ने 15 हजार तो किसी ने 20 हजार रुपए लिंक में दिखाए गए बैंक अकाउंट मेें जमा कर दिए। बाद में पता चला कि यह ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों का नया तरीका है।

इस मामले में महिलाओं ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की। शिक्षित महिला को भी घर बैठे कमाई करने का मैसेज मिला। पेंसिल पैकिंग का काम करने पर 30 हजार का फायदा होने का झांसा दिया तो उन्होंने भी मेटेरियल के लिए 25 हजार रुपए जमा किए, तब धोखाधड़ी का पता चला। कुछ युवकों के साथ भी इस तरह की धोखाधड़ी हो चुकी है।




ऑनलाइन ठग अब लोगों की धार्मिक भावनाओं का लाभ उठाकर धोखाधड़ी करने के नया तरीका निकालकर अपराध कर रहे हैं। कुछ लोगों को बागेश्वर धाम के नाम से लिंक भेजकर पेंसिल पैकिंग कर घर बैठे हजारों कमाने का झांसा देकर ठगा जा रहा है। लोग विश्वास कर पैसा जमा कर देते हैं। तीन महीने में शहर में 70 लोगों से लाखों रुपए की ठगी हो चुकी है।



3 महीने से चल रहा धोखाधड़ी का दौर

क्राइम ब्रांच के पास तीन महीने मेें करीब 70 शिकायतें आ चुकी हैं। किसी से 15 हजार तो किसी से 25 हजार रुपए पेंसिल पैकिंग कर घर बैठे कमाने का झांसा देकर ठगी की गई। कई लोगों को बागेश्वर धाम के नाम से संदेश आए तो उन्होंने आसानी से विश्वास कर लिया।



ऑनलाइन दावों पर विश्वास न करें

क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक, पेंसिल पैकिंग के जरिए घर बैठे कमाने का झांसा देकर ठगी करने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, जिन भी लोगों को इस तरह के ऑनलाइन मैसेज आते हैं, वे उस पर विश्वास न करें। घर बैठे कमाई, नौकरी के नाम पर बदमाश ठगी करते हैं। जब तक आमने-सामनेे न मिल ले, किसी बैंक खाते में राशि जमा न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *