भर्ती मरीज बोला- एक कदम भी आगे बढ़े तो कूद कर दे दूंगा जान सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (super specialty hospital) स्टाफ की बढ़ी रही धड़कन

रीवा : सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (super specialty hospital) के स्टाफ की धडकन उस समय बढ़ गई, जब यहां भर्ती एक 16 वर्षीय किशोर अस्पताल की चौथी मंजिल की बाउंड्री पर जाकर बैठ गया। अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने जब उसे वहां से उतरने को कहा तो किशोर ने धमकाते हुए कहा कि कोई आगे आया तो वह कूदकर जान दे देंगा।

REWA NEWS: रीवा कार्यक्रम में नहीं दिखी भीड, PM मोदी व BJP हाईकमान नाखुश : बड़े फेरबदल की आहट

जानकारी के अनुसार शहर में ही रहने वाला यह किशोर 5 दिन से न्यूरो वार्ड में भर्ती है। जिसका आपरेशन होना है।

11 उसे न जाने क्या सूझी कि वह वार्ड से निकलकर चौथी मंजिल की बाउंड्री में जाकर बैठ गया। सुरक्षाकर्मियों द्वारा जानकारी दिए जाने पर नर्सिंग स्टाफ भी पहुँचा और समझाने का प्रयास किया।

बेरोजगारों को सहूलियत : MP मे साल में एक बार ही देनी होगी ईएसबी की एग्जाम फीस

इस दौरान वहां भीड़ जमा हो गई। परिजन भी उसे समझा रहे थे। लेकिन वह एक ही बात कह रहा था कि उसे छुट्टी चाहिए। काफी मशक्कत के बाद उसे वहाँ से उतारा जा सका। इसके बाद उसे वार्ड ले गए। उधर यह भी आरोप लगाया गया है कि चिकित्सकों द्वारा उसके उपचार में हीलाहवाली की जा रही थी। उसका आपरेशन भी होना था लेकिन समय से नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *