सीधी पेशाव काण्ड : अब बोले बीजेपी विधायक केदारनाथ बुलडोजर जल्द वाजी में चला !
Sidhi Peshab Kand : सीधी के पेशाब कांड से सबसे ज्यादा फजीहत सीधी से भाजपा विधायक केदार शुक्ला की हुई थी। पेशाब कांड और उसके बाद आरोपी के घर तोडने से खड़े हुए संकट ने भाजपा से ज्यादा नुकसान केदार शुक्ला को पहुंचाया है। आदिवासी और ब्राह्मण के बीच खड़ी हुई लड़ाई में केदार शुक्ला अपने बयान पर अड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि पेशाब कांड का आरोपी प्रवेश शुक्ला हमारा अधिकृत प्रतिनिधि नहीं है, लेकिन वे इस बात को भी मानते हैं कि हो सकता है, प्रवेश किसी बैठक में उनका प्रतिनिधि बनकर गया हो।
ब्राह्मणों की नाराजगी पर विधायक केदार शुक्ला का कहना है कि हालात विस्फोटक नहीं हैं, वो ब्राह्मण समाज को मना लेंगे और इस बार ज्यादा वोटों से जीतेंगे। विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने भोपाल आए सीधी से भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला से जब मीडिया ने चर्चा करते हुए प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर चलाने को लेकर सवाल किया तो, केदार शुक्ला ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके मकान बनाया होगा। जिनका घर गिराया गया, वह हमारे यहां का साधारण परिवार नहीं है । वे ब्राह्मण जरूर हैं, लेकिन मांगने वाले ब्राह्मण नहीं हैं। वे गांव के जमींदार लोग है।
SIDHI VIRAL VIDEO : भाजपा नेता के घर पहुंचा बुलडोजर
शुक्ला कहते हैं, उनके पास अभी भी 50 से 100 एकड़ जमीन हर परिवार में है। वे किसी सरकारी जमीन पर घर बनाएंगे यह कल्पना भी नहीं की जा सकती। इस मामले में जो पीड़ित है उसे भी उनके पूर्वजों ने बसाया था। पेशाब कांड का पीड़ित भी उन्हीं की जमीन पर रहता है। वह परिवार जमींदार होने के बावजूद शोषक नहीं है, इसलिए गरीबों में उन लोगों की इज्जत है।
यही कारण है कि पीड़ित भी उन्हीं के पक्ष में बोल रहा है। शुक्ला का मानना है कि आरोपी के घर पर बुलडोजर जल्दबाजी और दबाव में चल गया। उस दिन सारे मीडिया वाले बोल रहे थे कि बुलडोजर चलेगा या नहीं। मैं कह भी रहा था कि नियम-कायदे में होगा तो चलेगा। आखिरकार बुलडोजर चल गया। हालांकि अब जो भी होना था हो चुका है।